Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर में कुत्तों और सीसीटीवी की वजह से टल गई बड़ी वारदात, जानिए कैसे बदमाशों के मंसूबे पर फिरा पानी
MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में एक बार फिर आपराधिक वारदात को अंजाम देने की नियत से देर रात एक गैस एजेंसी पर पहुंचे तकरीबन आधा दर्जन की संख्या में हथियार से लैस अपराधियों की पूरी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गयी। सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के मैदापुर में स्थित रमेश HP गैस एजेंसी की है, जहाँ देर रात तकरीबन 12,27 मिनट पर गैस एजेंसी के बाहर कुछ हलचल हुई। जिसके बाद एजेंसी में कुत्ते की भौंकने की आवाज सुनकर एजेंसी के अंदर कर्मचारी हरकत में आ गये और सबसे पहले एजेंसी में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखने लगे।
वीडियो देखकर एजेंसी के कर्मचारी दंग रह गए। चुकी एजेंसी के गेट पर हथियार से लैस कई नकाबपोश बदमाश खड़े देखे गए। जिसके बाद कर्मचारियों के द्वारा एजेंसी के अंदर से ही पुलिस को फोन किया गया और फिर कर्मचारी शोर मचाने लगे। जिसके कारण बदमाश मौके से फरार हो गये। लेकिन बदमाशों की पूरी करतूत एजेंसी में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी। वही घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौक़े पर पहुंच मामले की जांच कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को चिन्हित कर कारवाई में जुटी हुई है।
वहीं पूरे मामले को लेकर गैस एजेंसी के कर्मचारियों मोनू कुमार के द्वारा बताया गया कि रात को तकरीबन 12.27 मिनट पर वह अपने अन्य सहयोगी के साथ गैस एजेंसी के अंदर था। तभी एजेंसी के मुख्य दरवाजे पर कुछ हलचल हुई। जिसके बाद कुत्ते के भौंकने की आवाज आने लगी। संदेह होने पर उनके द्वारा सबसे पहले एजैंसी में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा गया। जिसमें एजेंसी के मुख्य द्वार पर 5 से 6 की संख्या में हथियार से लैस नकाबपोश अपराधी पहुंचे हुए थे। जिसके बाद इन लोगों के द्वारा सबसे पहले सदर थाने के पुलिस को मामले की सूचना दी गई और फिर एजेंसी के अंदर से ही इन लोगों के द्वारा शोर मचाये जाने लगा। जिसके बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। हालांकि एजेंसी पर पहुंचे बदमाशों की पूरी करतूत एजेंसी में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। वही मामले को लेकर फोन पर हुई बातचीत के दौरान सदर थाना प्रभारी अस्मित कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। मामले की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट