Patna Book Fair : 16 दिसंबर तक चलनेवाले पटना पुस्तक मेले की हुई शुरुआत, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन
PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में आयोजित पटना पुस्तक मेला का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। पटना पुस्तक मेला के आयोजक मंडल ने मुख्यमंत्री को पुस्तक भेंटकर उनका स्वागत किया। उद्घाटन के पश्चात् मुख्यमंत्री ने पुस्तक मेला परिसर का भ्रमण कर विभिन्न प्रकाशनों द्वारा लगाये गये स्टॉल का जायजा लिया। जायजा के क्रम में मुख्यमंत्री ने बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के स्टॉल का फीता काटकर लोकार्पण किया। पटना पुस्तक मेला प्रांगण में सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, महिला एवं बाल विकास निगम, श्रम संसाधन विभाग, विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों की प्रदर्शनी लगायी गयी है। पटना पुस्तक मेला 16 दिसम्बर तक चलेगा। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष उदयकांत मिश्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, पटना प्रमण्डल के आयुक्त अनिमेष परासर, पटना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक जीतेन्द्र राणा, जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एस०एम०, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के० शर्मा सहित पटना पुस्तक मेला के आयोजक मंडल एवं बड़ी संख्या में पुस्तक प्रेमी उपस्थित थे।
बताते चलें की इस वर्ष का बहुप्रतीक्षित पटना पुस्तक मेला कथाकार अवधेश प्रीत को समर्पित किया गया है, जिसका भव्य आयोजन गांधी मैदान में शुरू हो चुका है। पुस्तक मेले में प्रवेश रामगुलाम चौक, गांधी मैदान के 10 नंबर गेट से दिया जा रहा है, और यह विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि स्कूल ड्रेस में आने वाले बच्चों का प्रवेश पूरी तरह निशुल्क रखा गया है। साहित्य और संस्कृति के इस महाकुंभ में कुल 200 स्टाल लगाए गए हैं। डॉ. मोनी त्रिपाठी के संयोजन में प्रतिदिन ‘स्कूल उत्सव’ कार्यक्रम होगा, जिसमें पटना के प्रमुख स्कूलों के बच्चे गीत-संगीत और नृत्य की प्रस्तुति देंगे, जो युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगा।
मेले में साहित्यिक गतिविधियों की भरमार रहेगी, जिसमें चर्चित लेखक व पत्रकार अनंत विजय और चर्चित समीक्षक जय प्रकाश पांडेय सहित कई युवा साहित्यकार शिरकत करेंगे। ज्ञान और संवाद को बढ़ावा देने के लिए ‘संपादक से संवाद’ नामक एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस मंच पर देश के प्रमुख पत्रकार जैसे अश्विनी कुमार, विनोद बंधु, गिरिधर झा, सविता परीक, और अजय कुमार आदि श्रोताओं से सीधे संवाद करेंगे। बता दें की इस वर्ष स्थलों और भवनों के नाम भारतीय आचार्यों के नाम पर रखे गए हैं। मुख्य द्वारों को अगस्त्य, विश्वामित्र व चरक नाम दिया गया है, जबकि एक्टिविटी जोन को शायर कासिम खुर्शीद के नाम पर रखा गया है। अन्य महत्वपूर्ण स्थल जैसे धन्वंतरि प्रशासनिक भवन, व्यास मंच, कश्यप मंच, माधव कला दीर्घा और नुक्कड़ नाटक का स्थल आचार्य सुश्रुत के नाम पर रखे गए हैं।
इस बार मेले में कुल 300 नए कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे, जिसमें स्वास्थ्य जागरूकता पर विशेष जोर दिया गया है। इस वर्ष की थीम ‘वेलनेस-अवे आफ लाइफ’ पर केंद्रित एक राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम ‘स्वास्थ्य-संवाद’ होगा, जिसका संयोजन डॉ. विकास शंकर करेंगे। इसमें देश के प्रमुख डॉक्टर भाग लेंगे और श्रोताओं से सीधा संवाद करेंगे। इसके अतिरिक्त, पटना लिटरेरी फेस्टिवल और पटना पुस्तक मेले के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय मुशायरे का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें सज्जाद झंझट, प्रेरणा प्रताप, सलमान सईद, रमेश विश्वहर, बालमोहन पांडेय एवं संस्कृतिश्री जैसे प्रमुख शायर और कवि भाग लेंगे।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भव्य कवि सम्मेलन मुख्य आकर्षण होगा। रंगमंच को प्रोत्साहित करने के लिए, ‘आओ आओ नाटक देखो’ के तहत प्रमुख कॉलेज के विद्यार्थी नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करेंगे। साथ ही, रंगमंच से जुड़े विशिष्ट कलाकारों जैसे रवि मिश्रा, सुरेश कुमार हज्जू, पुंज प्रकाश, मनीष महिवाल, मंजरी मणि त्रिपाठी आदि को सम्मानित कर उनके योगदान को सराहा जाएगा। यह मेला ज्ञान, साहित्य, कला और स्वास्थ्य संवाद का एक विशाल और प्रेरणादायक केंद्र बनेगा।