Namo Bharat Train: पटना से इस जिले के बीच दौड़ेगी बिहार की पहली नमो भारत ट्रेन, इन इलाकों के लोगों को मिलेगा फायदा
Namo Bharat Train: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बीते दिन बिहार में थे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश को कई सौगात दी। जिसमें से एक नमो भारत ट्रेन भी है।

Namo Bharat Train: बिहार में डेली पैसेंजर्स के लिए रेलवे बड़ा तोहफा देने जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, लोकल ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पैसेंजर ट्रेनों की तरह "नमो भारत" ट्रेनें चलाई जाएंगी। जानकारी अनुसार बिहार की राजधानी पटना और मुजफ्फरपुर के बीच नमो भारत ट्रेन चलाई जाएगी। इसकी घोषणा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को बेतिया में छावनी रेल ओवरब्रिज के लोकार्पण के दौरान की। यह बिहार की पहली नमो भारत ट्रेन होगी। उन्होंने बताया कि ट्रेन संचालन की तैयारी शुरू हो चुकी है और अगले पांच वर्षों में बिहार के रेलवे नेटवर्क में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। राज्य में 95,000 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे सुविधाओं का विस्तार और आधुनिकीकरण किया जाएगा।
रेलवे लाइन दोहरीकरण पर जोर
बेतिया स्टेशन पर प्रेस वार्ता के दौरान रेल मंत्री ने बताया कि नरकटियागंज, रक्सौल, सीतामढ़ी और दरभंगा रेलवे लाइन का दोहरीकरण किया जा रहा है, जिसकी लागत 4,553 करोड़ रुपये है। दोहरीकरण कार्य पूरा होने के बाद इस क्षेत्र में अमृत भारत, वंदे भारत और नमो भारत जैसी हाई-स्पीड ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिससे यात्रियों को तेज और सुगम यात्रा की सुविधा मिलेगी। बिहार में चलने वाली नमो भारत ट्रेन में 6 एसी कोच और 10 जनरल कोच होंगे। पूरी 50 नमो भारत ट्रेन्स के रैक्स तैयार किए जा रहे है। ये ट्रेनें बिहार समेत अन्य राज्यों में भी चलाई जाएंगी
बेतिया स्टेशन को मिलेगा ऐतिहासिक स्वरूप
बेतिया रेलवे स्टेशन को 98 अमृत रेलवे स्टेशनों की सूची में शामिल किया गया है। रेलवे यहां आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ स्थानीय विरासत को भी सहेजने का काम करेगा। इस स्टेशन को बेतिया राज की ऐतिहासिक विरासत के अनुरूप डिजाइन किया जाएगा। वहीं, रक्सौल जंक्शन को नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा, क्योंकि यह स्टेशन बिहार को नेपाल से जोड़ता है।
पटना-गोरखपुर के बीच जल्द वंदे भारत ट्रेन
बिहार दौरे के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पटना और गोरखपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन शुरू करने की भी घोषणा की। यह ट्रेन इसी साल शुरू होने की संभावना है, जिससे उत्तर प्रदेश और बिहार के यात्रियों को तेज, आरामदायक और आधुनिक रेल यात्रा का लाभ मिलेगा।