Bihar News: बिहार बना मेडिकल एजुकेशन का नया केंद्र, 20 साल में रच दिया रिकॉर्ड

Bihar News: बिहार ने मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में जबरदस्त छलांग लगाई है। 2005 में जहां सिर्फ 6 सरकारी मेडिकल कॉलेज थे, अब यह संख्या 34 तक पहुंचने वाली है। एमबीबीएस सीटों में भी 13 गुना इजाफा हुआ है।

एक वक्त था जब बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था डॉक्टरों और संसाधनों की भारी कमी से जूझती थी। सरकारी अस्पतालों में न डॉक्टर मिलते थे, न ही सुविधाएं। लेकिन पिछले दो दशकों में बिहार की तस्वीर तेजी से बदली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में राज्य ने स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक छलांग लगाई है।

अब बिहार न केवल अपने डॉक्टरों की कमी को दूर कर रहा है, बल्कि देशभर में मेडिकल शिक्षा का नया केंद्र भी बनकर उभर रहा है।

6 से 34 मेडिकल कॉलेज तक का सफर

2005 में बिहार में सिर्फ 6 सरकारी मेडिकल कॉलेज थे, जिनमें महज 390 एमबीबीएस सीटें थीं। 2025 तक यह आंकड़ा 12 सरकारी कॉलेजों और 5220 सीटों तक पहुंच जाएगा। साथ ही, 22 नए मेडिकल कॉलेजों का निर्माण तेज़ी से जारी है। निजी क्षेत्र में भी अभूतपूर्व वृद्धि देखी गई है — जहां पहले सिर्फ दो प्राइवेट मेडिकल कॉलेज थे, अब उनकी संख्या 9 हो चुकी है और कुल 1350 एमबीबीएस सीटें उपलब्ध हैं।

मुजफ्फरपुर को मिला सुपर-स्पेशलिटी होम्योपैथ अस्पताल

मेडिकल विस्तार केवल एलोपैथी तक सीमित नहीं रहा। बिहार सरकार आयुष चिकित्सा को भी प्राथमिकता दे रही है। मुजफ्फरपुर में 200 बेड का सुपर-स्पेशलिटी होम्योपैथिक अस्पताल बन रहा है, जो पूरे उत्तर बिहार के लिए बड़ी सौगात होगा। इसके साथ ही दक्षिण बिहार में एक नया होम्योपैथिक कॉलेज और अस्पताल की नींव रखी जा चुकी है।

2901 आयुष डॉक्टरों की नियुक्ति और 86 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर

राज्य में फिलहाल 294 आयुष आरोग्य मंदिर संचालित हो रहे हैं। वहीं, 86 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के निर्माण की भी घोषणा हो चुकी है। हाल में एक साथ 2901 आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति ने ग्रामीण स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत आधार दिया है।

बिहार में मेडिकल एजुकेशन और हेल्थकेयर सिस्टम का विकास

  • बिहार में MBBS सीटों में 13 गुना इजाफा

    वर्ष 2005 में केवल 6 सरकारी मेडिकल कॉलेज

    वर्ष 2025 तक बढ़कर 12 सरकारी मेडिकल कॉलेज

    22 नए मेडिकल कॉलेजों का निर्माण प्रगति पर

    2005 में महज 390 MBBS सीटें

    2025 तक 5220 MBBS सीटों का अनुमानित लक्ष्य

    आयुष चिकित्सा पद्धति को भी मिल रहा बढ़ावा

    मुजफ्फरपुर में 200 बेड का सुपर-स्पेशलिटी होम्योपैथिक अस्पताल निर्माणाधीन

    दक्षिण बिहार में नया होम्योपैथ कॉलेज और अस्पताल स्थापित हो रहा

    पूरे राज्य में 294 आयुष आरोग्य मंदिर संचालित

    86 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की स्वीकृति

    हाल ही में 2901 आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति