Muzaffarpur Crime:पुश्तैनी जमीन बेचकर दिए पैसे! न लौटाने पर आगबबूला हुआ दामाद, ससुर का उतारा मौत के घाट

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सरैया में एक दामाद ने रुपये के विवाद को लेकर अपने ससुर की हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी फरार, पुलिस छानबीन में जुटी।

Muzaffarpur Crime:पुश्तैनी जमीन बेचकर दिए पैसे! न लौटाने पर आगबबूला हुआ दामाद, ससुर का उतारा मौत के घाट
Muzaffarpur Crime- फोटो : freepik

Muzaffarpur Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत गिंजास गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक दामाद ने अपने ससुर की गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और आरोपी मौके से फरार हो गया है।

मृतक का नाम रामचंद्र उर्फ डोमन सहनी है। उसकी उम्र 60 साल है।आरोपी दामाद का नाम अजय सहनी है, जो मुजफ्फरपुर दादर का निवासी है। रामचंद्र उर्फ डोमन सहनी की हत्या दोपहर के समय हुई, जब अजय बाइक से ससुराल पहुंचा था।  मामले की जड़ में आर्थिक विवाद बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, डोमन सहनी और उसके दामाद अजय सहनी के बीच लंबे समय से रुपये को लेकर विवाद चल रहा था।

अजय सहनी ने बताया जाता है कि अपनी पुश्तैनी ज़मीन बेचकर डोमन सहनी को पैसे दिए थे।इन रुपयों को लेकर पत्नी और ससुराल वालों से उसका लगातार विवाद चलता रहता था।अजय की पत्नी दिल्ली में रहती है, जिससे पारिवारिक दूरी और तनाव और भी बढ़ गया था।  घटना वाले दिन भी डोमन सहनी और अजय के बीच कहासुनी हो रही थी, जो अचानक घातक हमले में बदल गई।

घटनास्थल और पुलिस कार्रवाई

अजय ने मौके पर ही डोमन सहनी के गर्दन पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।परिजनों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।जैतपुर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।एफएसएल टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए हैं। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।

परिवार का आरोप

डोमन सहनी के पुत्र धर्मेंद्र सहनी ने इस मामले में अपने बहनोई अजय सहनी को नामजद आरोपी बनाया है। उनका कहना है कि:अजय अक्सर रुपये को लेकर परिवार पर दबाव बनाता था। कई बार गाली-गलौज भी करता था।

Editor's Picks