Bihar News: 110 कुख्यात अपराधियों की संपत्ति होगी जब्त, बिहार पुलिस ने लिस्ट किया तैयार, एक्शन में नीतीश कुमार

Bihar News: बिहार पुलिस ने कुख्यात अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 110 कुख्यात अपराधियों की लिस्ट तैयारी की है। जिनकी संपत्ति जब्त की जाएगी।

Bihar News
Bihar News- फोटो : social media

बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। पुलिस एक मामले का खुलासा करती तब तक अपराधी नई घटना को अंजाम दे देते। अपराधियों के बढ़ते मनोबल को देखते हुए पुलिस सख्त कदम उठा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने 110 कुख्यात अपराधियों की लिस्ट बना ली है। पुलिस इन अपराधियों की संपत्ति जब्त करेगी। पुलिस ने इसको लेकर सभी तैयारी कर ली है। यह कार्रवाई मुजफ्फरपुर में की जाएगी। 

अपराधियों की संपत्ति होगी जब्त 

दरअसल, मुजफ्फरपुर में अपराध और अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। जिले के 110 कुख्यात अपराधियों की अवैध संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। संबंधित थानों से इन अपराधियों की संपत्ति जब्ती के प्रस्ताव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्यालय भेजे गए हैं। एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि अपराधियों के साथ-साथ उनके परिवारजनों की संपत्ति की भी जांच की जा रही है। मुख्यालय से आदेश मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई को गति दी है। इस लिस्ट में चुन्नू ठाकुर, रणंजय ओंकार, छोटू राणा और पप्पू सहनी जैसे नाम शामिल हैं, जिनकी संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

110 अपराधियों की संपत्ति होगी जब्त

चुन्नू ठाकुर वर्ष 1987 से अपराध की दुनिया में सक्रिय है और उस पर 42 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह वर्तमान में जेल में है। वहीं ओंकार के खिलाफ तीन, छोटू राणा के खिलाफ दर्जनों, और पप्पू सहनी पर जिले के विभिन्न थानों में 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन चारों की संपत्तियों की विस्तृत जानकारी एकत्र कर न्यायालय में प्रस्तुत की जा चुकी है। अदालत के आदेश के बाद संपत्ति जब्त की जाएगी।

जब्ती की खबर सुन अपराधियों में हड़कंप 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जैसे ही अपराधियों को संपत्ति जब्ती की जानकारी मिली। उन्होंने उसे गुपचुप तरीके से बेचने की कोशिशें शुरू कर दीं। इस पर एसएसपी ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी अपराधी की संपत्ति न खरीदें क्योंकि वह किसी भी कीमत पर जब्त की जाएगी। इस सख्त कार्रवाई से जिले के अपराधियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अब यह भी खंगाल रही है कि किन-किन अपराधियों ने अपने नाम से या परिजनों के नाम पर संपत्तियां बनाई हैं। आने वाले दिनों में और भी नामों की सूची सामने आ सकती है।

Editor's Picks