Bihar News: बिहार में जमीनी विवाद को लेकर हिंसक झड़प, खूब चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल

Bihar News:बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद को लेकर शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। सूचना मिलते ही फकुली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।

जमीन को लेकर मारपीट - फोटो : social media

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में जमीनी विवाद को लेकर हुई एक खूनी झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। घटना फकुली थाना क्षेत्र के रजला पंचायत अंतर्गत फतेहपुर कस्तूरी गांव की बताई जा रही है। जहां जमीन के विवाद में दो पट्टीदारों के बीच लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से जमकर मारपीट हुई। झड़प में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

जमीनी विवाद को लेकर हिंसक झड़प 

बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद को लेकर शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। सूचना मिलते ही फकुली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस की तत्परता से एक बड़ी घटना टल गई, हालांकि इस दौरान कई लोग जख्मी हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

पुलिस की जांच जारी 

फिलहाल पुलिस झड़प में शामिल लोगों की पहचान कर रही है। फकुली थाना प्रभारी ने बताया कि अब तक किसी भी पक्ष की ओर से लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि एक ओर राज्य सरकार जमीनी विवादों को सुलझाने के लिए जनता दरबार जैसे माध्यमों से पहल कर रही है, वहीं दूसरी ओर ऐसे विवादों में हिंसक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट