Bihar News : मुजफ्फरपुर में पीड़ित परिजनों से मिले चिराग पासवान, कहा सीएम से मिलकर देंगे मामले की जानकारी, आग में झुलसकर चार बच्चों की हुई है मौत

Bihar News : मुजफ्फरपुर में चार बच्चों की जलने से मौत हो गयी. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना के बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान मुजफ्फरपुर पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात की......पढ़िए आगे

Bihar News : मुजफ्फरपुर में पीड़ित परिजनों से मिले चिराग पासवान, कहा सीएम से मिलकर देंगे मामले की जानकारी, आग में झुलसकर चार बच्चों की हुई है मौत
मुजफ्फरपुर पहुंचे चिराग पासवान - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से जहां 20 घर जल कर राख हो गया। वही तकरीबन 60 परिवारों का आशियाना छीन गया। इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे गांव में चीख पुकार मच गई। वही मामले की सूचना प्राप्त होते ही अग्निशमन विभाग की आधा दर्जन गाड़िया मौके पर पहुंची और तकरीबन तीन घंटों के मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। इस घटना में मृतक बच्चे की पहचान 8 वर्षीय विपुल, 12 वर्षीय ब्यूटी, 9 वर्षीय सृष्टि और 5 वर्षीय अंशिका के रूप में हुई है। वही घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित होने लगे। जिसके बाद सूचना पर कई थानों की पुलिस पहुंची और लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया। वही घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय सकरा विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक अशोक कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे और मृतक परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए सभी मृतक बच्चे के परिवारों को अपने निजी कोष से 50-50 हजार रुपए का सहायता राशि प्रदान किया।

घटना की सूचना मिलते ही केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक बच्चे के परिवारों से मुलाकात कर पूरे घटना को लेकर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए पूरे मामले की न्यायिक जांच कराने की बात कही है। साफ तौर पर उन्होंने कहा है कि इसके लिए जो भी दोषी होगा। उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मिल कर पूरे घटनाक्रम को लेकर बात करेंगे। 

वही अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार ने कहा है कि इस आग लगी की घटना में तकरीबन 20 घर जलकर राख हुआ है। जिसमें 60 परिवारों का आशियाना छिन गया है। वही इस घटना में चार मासूम बच्चों की जलकर मौत हो गई है। फिलहाल जिला प्रशासन के तरफ से मृतक बच्चे के परिवारों को चार-चार लाख रुपए के मुआवजा का राशि चेक के माध्यम से प्रदान किया गया है। साथ ही सामूहिक किचन और रहने की व्यवस्था की जा रही है। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट


Editor's Picks