Bihar Crime News : 'गर्लफ्रेंड की फोटो और वीडियो मोबाइल से डिलीट कर दो'....नहीं माना युवक तो अपराधी ने मारी गोली, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
Bihar Crime News : गर्लफ्रेंड की अश्लील वीडियो दिखाकर उसे ब्लैकमेल करना एक युवक महंगा पड़ गया. युवती के प्रेमी ने युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. जिससे इलाके में हडकंप मच गया है...पढ़िए आगे

MUZAFFARPUR : अश्लील वीडियो और फोटो से गौरव एक युवती को ब्लैकमेल कर रहा था। जिससे परेशान प्रेमी चुन्नू ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर गौरव को गोली मार दी और उसका मोबाइल लूटकर फरार हो गया था। अब पूरे मामले का मुजफ्फरपुर पुलिस ने उद्वेदन किया है। इस मामले में तीन अपराधियों को हथियार कारतूस और लूट के मोबाइल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि पूरा मामला बीते दिनों मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के सी एन कॉलेज के समीप का है। जहां बाइक सवार अपराधियों के द्वारा पारु थाना क्षेत्र के फतेयाबाद का रहने वाला अशोक सिंह के पुत्र गौरव कुमार को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी थी और उसका मोबाइल लूट कर मौके से फरार हो गये थे। जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी सुशील कुमार के निर्देश पर ग्रामीण एसपी विद्यासागर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। जिसमें सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन और साहेबगंज थाना अध्यक्ष सिकंदर कुमार को शामिल किया गया था।
अब विशेष टीम ने साहेबगंज थाना क्षेत्र तेलिया छपडा स्थित वैशाली नहर के समीप से वाहन जांच के दौरान तीन अपराधियों को हथियार कारतूस और गौरव कुमार से हुई लूट के मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। वही गिरफ्तार अपराधियों की पहचान नजरुद्दीन मियां बब्लू कुमार और चुन्नू कुमार के रूप में हुई है। गिरफ्तार अपराधियों पर पहले से ही अलग-अलग जिलों में कई मामले दर्ज हैं। वहीं पुलिस द्वारा पूछताछ में गिरफ्तार अपराधी चुन्नू कुमार ने बताया कि गौरव कुमार जो मूल रूप से पारु थाना क्षेत्र के फतेयाबाद का रहने वाला है। वह उसके प्रेमिका को अश्लील वीडियो और फोटो के माध्यम से ब्लैकमेल करता था। जिसको लेकर चुन्नू ने पहले भी कई बार गौरव को समझाया था। लेकिन गौरव मानने को तैयार नहीं था। घटना वाले दिन भी जब गौरव कुमार अपने घर से निकला तो घटनास्थल से कुछ दूर पहले चुन्नू कुमार से तकरीबन 10 मिनट तक गौरव कुमार की झड़प हुई। चुन्नू लगातार गौरव को समझाने की कोशिश कर रहा था कि उसके प्रेमिका का वीडियो और फोटो वह अपने मोबाइल से डिलीट कर ले। लेकिन गौरव इस बात को मानने से इनकार कर दिया। जिसके बाद नाराज चुन्नू ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर गौरव के पैर में गोली मार दी थी और उसका मोबाइल लूट कर मौके से फरार हो गया था।
अब पूरे मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि बीते दिनों साहेबगंज थाना क्षेत्र के सी एन कॉलेज के समीप एक युवक के पैर में बाइक सवार अपराधियों के द्वारा गोली मार दी गई थी और गोली लगने से घायल गौरव कुमार का मोबाइल लूटकर अपराधी मौके से फरार हो गए थे। जिसके बाद कल साहेबगंज थाना की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराध कर्मियों को हथियार कारतूस और गौरव कुमार से लूटे गए मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया था। वही गिरफ्तार आरोपियों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो गोलीकांड मामले का सफलतापूर्वक उद्वेदन हो गया। इस पूरे घटनाक्रम में गौरव कुमार के द्वारा अश्लील वीडियो और फोटो के माध्यम से एक युवती को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर नाराज चुन्नू ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर गौरव को गोली मारी थी। वही पूछताछ के बाद अब तीनों अपराध कर्मियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराध कर्मियों पर पूर्व से भी अलग-अलग जिलों में कई मामले दर्ज हैं।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट