Bihar Flood: मुजफ्फरपुर में तिरहुत नहर का तटबंध टूटा, खेत बने समंदर, घरों में घुसा पानी, आफत में लोगों की ज़िंदगी

तिरहुत नहर का तटबंध टूट गया है, जिससे पूरा इलाका पानी-पानी हो गया। नहर का पानी अब तेज़ी से ग्रामीण इलाकों की ओर बढ़ रहा है

तिरहुत नहर का तटबंध टूटा- फोटो : reporter

Bihar Flood: मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड के खरौना डीह में सोमवार की रात तिरहुत नहर का तटबंध टूट गया, जिससे पूरा इलाका पानी-पानी हो गया। नहर का पानी अब तेज़ी से ग्रामीण इलाकों की ओर बढ़ रहा है और आसपास के खेतों और घरों में घुसने लगा है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, नहर में कई दिनों से पानी का बहाव तेज़ था, लेकिन मरम्मत और निगरानी के अभाव में यह बड़ा हादसा हो गया। तटबंध टूटने से धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। खेतों में पानी का सैलाब ऐसा फैला कि कई जगहों पर मवेशी और घरेलू सामान भी बहने लगे।

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पहले ही नहर में रिसाव और कटाव की सूचना दी थी, लेकिन समय पर कार्रवाई नहीं की गई। अब हालात ऐसे हैं कि लोग अपने घर छोड़कर ऊँची जगहों की ओर भाग रहे हैं। बच्चों और बुज़ुर्गों को सुरक्षित जगहों पर पहुँचाने के लिए स्थानीय लोग एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और जल संसाधन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुँच गए। मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। इंजीनियरों और कर्मचारियों की टीम बहाव को रोकने की कोशिश कर रही है, मगर तेज़ धार के कारण काम में काफी मुश्किलें आ रही हैं।

अधिकारियों ने बताया कि स्थिति पर नज़र रखी जा रही है और प्राथमिकता तटबंध को स्थिर करने की है। वहीं, ग्रामीण इलाकों में प्रशासन ने राहत और बचाव के इंतज़ाम शुरू कर दिए हैं।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा