BIHAR NEWS: प्रेम का तूफानी मिलन, मंदिर में रचाई शादी, वीडियो जारी कर कहा - 'अपने पति के साथ ही रहूंगी
BIHAR NEWS: मुजफ्फरपुर से एक हैरान कर देने वाली प्रेम कहानी सामने आई है।...
BIHAR NEWS: मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के शाही मीनापुर गांव से एक हैरान कर देने वाली प्रेम कहानी सामने आई है। यहां एक युवती अपने ही गांव के प्रेमी के साथ प्यार में इस कदर दीवानी हो गई कि उसने घर की बंदिशों को तोड़ते हुए भागकर शादी कर ली। इतना ही नहीं, शादी के बाद युवती ने एक वीडियो जारी कर सनसनी फैला दी है, जिसमें वह साफ तौर पर कह रही है कि उसने अपनी मर्जी से यह कदम उठाया है और अब वह अपने पति यानी अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है।
दरअसल, कुछ दिनों पहले यह युवती अचानक अपने घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने औराई थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच में जुटी ही थी कि अचानक सोशल मीडिया पर युवती का एक वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो में युवती ने बताया कि उसने बिना किसी दबाव के, अपनी इच्छा से अपने प्रेमी के साथ भागकर एक मंदिर में शादी कर ली है।
वायरल वीडियो में युवती ने यह भी कहा कि वह अब अपने पति के साथ ही रहना चाहती है और यदि उसके पति या उसके ससुराल वालों के साथ किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना घटती है, तो इसके लिए उसके परिवार वाले जिम्मेदार होंगे।
सूत्रों की मानें तो युवती और उसके गांव का एक युवक कई सालों से प्रेम संबंध में थे। हालांकि, दोनों एक ही समुदाय के होने के बावजूद अलग-अलग जाति के थे, जिसके कारण युवती के परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे। लेकिन प्यार में डूबी युवती किसी भी कीमत पर अपने प्रेमी को खोना नहीं चाहती थी। जब परिवार वालों ने उनके प्यार के रास्ते में बाधा डालने की कोशिश की, तो उसने आखिरकार अपना घर छोड़कर अपने प्रेमी का हाथ थाम लिया और उससे शादी कर ली।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस जोड़े का प्यार अपनी मंजिल तक पहुंच पाता है या फिर परिजन उनके बीच दीवार बनकर खड़े हो जाते हैं। यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि इस 'अजब प्रेम की गजब कहानी' का क्या अंजाम होता है।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा