धान खरीद में देरी से किसान परेशान,जदयू विधायक अजीत कुमार ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

किसानों के धान खरीदारी की मांग को लेकर जदयू विधायक अजीत कुमार ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उनके साथ में मुजफ्फरपुर से भाजपा विधायक रंजन सिंह बोचहा से लोजपा विधायक बेबी कुमारी मौजूद थे

जदयू विधायक अजीत कुमार ने डीएम को सौंपा ज्ञापन- फोटो : NEWS 4 NATION

मुजफ्फरपुर जिले में धान की सरकारी खरीद शुरू न होने से किसानों में भारी आक्रोश है। इसी समस्या को लेकर, जदयू विधायक अजीत कुमार के नेतृत्व में मुजफ्फरपुर से भाजपा विधायक रंजन सिंह और बोचहा से लोजपा विधायक बेबी कुमारी ने जिलाधिकारी से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। विधायकों ने डीएम से आग्रह किया कि केंद्र और राज्य सरकार की प्रतिबद्धता के बावजूद जिले के किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलना तो दूर, अभी तक धान की खरीद भी शुरू नहीं हो पाई है।


खरीद न होने से बिचौलिए कर रहे शोषण

विधायकों ने जिलाधिकारी को बताया कि धान की खरीद न होने के कारण किसानों में भारी बेचैनी और आक्रोश व्याप्त है। रबी की बुआई का समय नजदीक आ रहा है, जबकि किसान पारंपरिक रूप से धान बेचकर ही रबी की बुआई के लिए पूंजी जुटाते हैं। खरीदारी शुरू न होने की वजह से बिचौलिए किसानों को औने-पौने दाम पर धान बेचने के लिए मजबूर कर रहे हैं, जो गंभीर चिंता का विषय है। इससे किसानों का सरकार के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है और बिचौलिए उनका शोषण कर रहे हैं।


मिलरों की मनमानी बनी बड़ी बाधा

विधायकों ने डीएम को बताया कि जिले में 284 पैक्स (PACS) और 9 व्यापार मंडल धान खरीद के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हालांकि, इन संस्थाओं के प्रबंधक/व्यवस्थापक मिलरों की मनमानी के कारण परेशान हैं। मिलर एक क्विंटल धान पर 20 किलोग्राम अतिरिक्त धान देने की मांग कर रहे हैं, जिस कारण अभी तक किसी भी पैक्स/व्यापार मंडल को मिल से संबद्ध नहीं किया जा सका है। यह स्थिति पूरे जिले में बनी हुई है। विधायकों ने जिलाधिकारी से व्यक्तिगत स्तर पर पहल कर पैक्स/विस्कोमान के माध्यम से किसानों के धान की शीघ्र खरीद सुनिश्चित कराने का आग्रह किया है।

रिपोर्ट - नरोत्तम कुमार