Crime In Muzaffarpur: 'पत्नी के टॉर्चर के कारण' पति ने कर लिया था सुसाइड, पत्नी ने रचा ली दूसरी शादी ,अब इस कारण पहुंच गई हवालात
Crime In Muzaffarpur:पत्नी के आचरण से तंग आकर पति ने की आत्महत्या, पति के मरते ही पत्नी ने बिना देर किए दूसरी शादी कर ली। आगे पढ़िए
Crime In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया में रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति ने अपनी जान दे दी थी। मृतक की पहचान सकरा थाना क्षेत्र के चकोलिया निवासी अरविंद राय के रूप में हुई थी। जिसके बाद मृतक की पत्नी रागनी कुमारी ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ सकरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। रागिनी कुमारी ने आरोप लगाया था कि मेरी सास, ससुर ने घर के अन्य लोगों के साथ मिलकर मेरे पति के साथ मारपीट की और मेरे बच्चे को भी पटक दिया और मेरे पति को बोला कि जाकर ट्रेन में कट जाओ। जिसके बाद मेरे पति का शव रेलवे ट्रैक पर मिला।
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया तो कई चौंकाने वाली बातें सामने आईं। बताया जा रहा है कि अरविंद राय ने अपने परिवार वालों के कारण नहीं, बल्कि अपनी पत्नी रागनी कुमारी के आचरण से परेशान होकर आत्महत्या की थी। मृतक अरविंद राय की पत्नी रागिनी कुमारी अक्सर अपने बच्चों के साथ मारपीट करती थी, पति और ससुराल वालों से झगड़ा करती रहती थी। जिससे परेशान होकर अरविंद राय ने आत्महत्या कर ली थी।
लेकिन महिला ने चालबाजी करते हुए पति की मौत का कारण पति के परिजनों को बनाते हुए सकरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी थी और पति की मौत के बाद खुद अपने मायके जाकर रहने लगी। इतना ही नहीं, पति की मौत के कुछ दिनों के बाद महिला ने दूसरी शादी रचा ली।
जब पुलिस के अनुसंधान में यह बात सामने आई कि अपने परिवार वालों के कारण नहीं, बल्कि पत्नी रागनी कुमारी के कारण अरविंद राय के द्वारा आत्महत्या की गई थी, तो पुलिस ने उस महिला रागनी कुमारी को ही गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।
सकरा थाना प्रभारी राजू कुमार पाल ने बताया कि 2019 में सकरा थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया में रेलवे ट्रैक पर अरविंद राय नामक एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली थी। मामले में मृतक अरविंद राय की पत्नी रागनी कुमारी के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ था, जिसमें मृतक अरविंद राय के परिवार वालों पर ही मौत का आरोप लगाया गया था। लेकिन पुलिस अनुसंधान में यह बातें सामने आई कि परिवार वालों के कारण नहीं, बल्कि पत्नी रागनी कुमारी के कारण ही अरविंद राय के द्वारा आत्महत्या की गई थी, जिसके बाद अब महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा