Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर में हथियार के बल पर बदमाशों ने लूटे 10 लाख रुपये, इलाके में मचा हड़कंप
MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर बाइक सवार तीन अपराधियों ने बैंक से बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है।
बताया जा रहा है की बिहार ग्रामीण बैंक से अपराधियों ने तकरीबन 10 लाख रूपये की लूट की घटना को अंजाम दिया। हथियार से लैश तीन अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए।
पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के बेरुआ चौक का है। जहाँ घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची।
ग्रामीण एसपी राजेश कुमार प्रभाकर भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं। दिनदहाड़े हुए घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट