Bihar News : मुजफ्फरपुर में मासूम से बदमाशों ने की छेड़खानी, विरोध करने पर गर्भवती महिला को बेरहमी से पीटा, कोख में ही मर गया बच्चा
MUZAFFARPUR : जिले के एक गांव से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक पांच वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई। घटना शनिवार देर शाम की है, जब गांव के ही एक युवक ने मासूम को बहला-फुसलाकर सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ हैवानियत का प्रयास किया। बच्ची किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटकर चीखती-चिल्लाती अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई।
मासूम के साथ हुई इस घृणित हरकत की जानकारी मिलते ही जब उसके माता-पिता आरोपी के घर उलाहना देने पहुंचे, तो न्याय मिलने के बजाय उन्हें और अधिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी। आरोपी ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर मासूम के माता-पिता पर हमला बोल दिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। इस बेरहमी का शिकार हुई मासूम की माँ पांच महीने की गर्भवती थी, जिसकी बेरहमी से पिटाई के कारण उसका गर्भपात हो गया।
इस जघन्य अपराध को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है। हैरान करने वाली बात यह रही कि घटना के बाद स्थानीय कुछ लोगों ने पंचायत स्तर पर मामले को दबाने और आपसी समझौते का प्रयास किया। हालांकि, पीड़ित परिवार ने इस अन्याय के आगे झुकने से इनकार कर दिया और न्याय की गुहार लगाते हुए सकरा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। परिवार का कहना है कि वे किसी भी कीमत पर अपनी बच्ची और अजन्मे बच्चे की जान के गुनहगारों को सजा दिलाकर रहेंगे।
पीड़ित परिवार की लिखित शिकायत मिलते ही सकरा थाना पुलिस तुरंत हरकत में आई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला और बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है और इस मामले में शामिल किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
यह घटना न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि समाज के उस हिस्से को भी बेनकाब करती है जो इतने गंभीर अपराध को 'पंचायत' के जरिए सुलझाने की कोशिश कर रहा था। फिलहाल, पीड़ित परिवार दहशत में है और पुलिस प्रशासन से कड़ी सुरक्षा व त्वरित न्याय की मांग कर रहा है। घटना के बाद से ही आरोपी और उसके सहयोगी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है।
मणिभूषण की रिपोर्ट