Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर में मुखिया पति ने दिखाई दबंगई, बीडीओ से शिकायत करने पहुंचे वार्ड सदस्य को दी जान से मारने की धमकी
Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर में मुखिया पति की दबंगई सामने आई है. जहाँ शिकायत करने गए वार्ड सदस्य को मुखिया पति ने जान से मारने की धमकी दी है.....पढ़िए आगे

MUZAFFARPUR : एक बार फिर जिले के औराई प्रखंड के रतवारा पूर्वी पंचायत के मुखिया पति पर वार्ड संख्या 1 के वार्ड सदस्य और स्थानीय लोगों ने कई गंभीर आरोप लगाया है। जिसमें कहा गया है कि इन दिनों पीएम आवास योजना को लेकर हर पंचायत में आवास सहायक के माध्यम से सर्वे का काम चल रहा है। इसी क्रम में विगत दिनों आवास सहायक वार्ड संख्या एक में सर्वे करने पहुंचे थे। जहां तकरीबन एक दर्जन घरों का सर्वे उनके द्वारा किया गया था और फिर बाद में सर्वे करने की बात कही गई थी।
उसके बाद बार बार बुलाने के बाद भी वह नहीं आ रहे थे। जिसकी शिकायत लेकर रतवारा पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या 1 के वार्ड सदस्य चंदन कुमार अपने स्थानीय लोगों के साथ औराई के प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचा और उन्हें एक आवेदन सौंपा। इसी बीच औराई प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय पर मुखिया पति विनोद राय पहुंच गया और वार्ड सदस्य को गाली गलौज करने लगा। इतना ही नहीं वार्ड सदस्य को मुखिया पति के द्वारा धमकी भी दिया गया। जिसके बाद वार्ड सदस्य के साथ पहुंची कई महिला आक्रोशित हो गई। महिलाओं का कहना था कि मुखिया पति वार्ड संख्या 1 में सर्वे का काम नहीं होने दे रहे।
उनका कहना है कि वार्ड संख्या 1 के लोगो ने मुझे वोट नहीं दिया। इसलिए उस वार्ड में विकास का कोई काम नहीं होगा। वही पूरे मामले को लेकर जब हमने औराई के प्रखंड विकास पदाधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की तो उनका मोबाइल बंद मिला। वही मामले में मुखिया और मुखिया पति ने कुछ भी बोलने से परहेज किया।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट