Bihar News : विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर शातिर ने दर्जनों लोगों से की लाखों रूपये की ठगी, पीड़ितों से पुलिस से लगाई गुहार
Bihar News : विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर दर्जनों लोगों से लाखों रूपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद पीड़ितों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है....पढ़िए आगे
MUZAFFARPUR : जिले में विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। बता दे की ये ठग नेपाल, उत्तर प्रदेश और बिहार के किशनगंज, गया समेत कई जिलों के 27 लोगों से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने औराई के कल्याणपुर निवासी शातिर पर ठगी का आरोप लगाते हुए मुजफ्फरपुर पुलिस से शिकायत की। पीड़ितों ने ग्रामीण एसपी विद्या सागर से मिलकर मामले में आरोपित पर कार्रवाई की मांग की। ठगी के शिकार लोगों ने डीएम कार्यालय में भी आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
ठगी के शिकार लोगों ने बताया कि वो सब नेपाल के कृष्णा नगर की एक प्लाइवुड फैक्ट्री में काम करते थे। इस फैक्ट्री में कुछ दिनों के लिए औराई के शातिर ने भी काम किया। इस दौरान फैक्ट्री में काम करने वालों से उसकी जान-पहचान हो गई। उसने सभी कर्मियों को लाओस में प्लाइवुड बनाने वाली एक कंपनी में मोटी पगार पर नौकरी लगवा देने का झांसा दिया था और 27 लोगों से तत्काल 28-28 हजार रुपये वसूलकर बताया गया कि सबको कोलकाता जाना है।
वहां ट्रेन से उतरते ही एजेंट सबको होटल ले जाएगा। वहीं सबको वीजा और टिकट मिल जाएगा। लाओस पहुंचने के बाद तीन माह तक वेतन से वीजा का पैसा कटकर 50 प्रतिशत मिलेगा। ठगी के शिकार लोगों ने बताया कि कोलकाता पहुंचने पर एजेंट को कॉल लगाया तो उससे संपर्क नहीं हो सका। औराई के शातिर ने भी अपना मोबाइल बंद कर लिया। इस तरह कोलकाता में दो दिन तक रुकने के बाद सभी लोग वापस लौटकर मुजफ्फरपुर पहुंचे।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट