Bihar News: रेल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सद्भावना एक्सप्रेस में लाखों की ज्वेलरी चोरी का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में रेल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने ट्रेनों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 6 चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लाखों की चोरी हुई ज्वेलरी भी बरामद कर ली है।

लाखों की ज्वेलरी बरामद - फोटो : social media

Bihar News:  बिहार के मुजफ्फपुर में रेल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। रेल पुलिस ने 14015 सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा के दौरान दंपति के लाखों रुपये मूल्य के गहनों की चोरी के मामले का सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है। रेल पुलिस ने इस मामले में 6 चोरों को गिरफ्तार करते हुए करीब 50 लाख रुपये मूल्य की ज्वेलरी बरामद की है।

रेल पुलिस की बड़ी कार्रवाई 

जानकारी के अनुसार, 10 दिसंबर को मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के आम गोला निवासी सुमित कुमार ने रेल थाना में आवेदन देकर बताया था कि उनके मौसा संजीव खेमका और मौसी प्रीति खेमका 14015 नंबर की सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान सोनपुर रेलवे स्टेशन के आसपास अज्ञात चोरों ने उनके बैग से लाखों रुपये मूल्य के गहनों की चोरी कर ली।

6 चोर गिरफ्तार 

मामले की गंभीरता को देखते हुए रेल एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर लगातार जांच में जुटी रही। इसी क्रम में रेल पुलिस ने पूरे मामले का सफलतापूर्वक उद्भेदन करते हुए चोरी किए गए गहनों के साथ 6 चोरों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पटना निवासी अंकित कुमार, धीरज कुमार और मंजू देवी, शिवहर जिले के शंकर साह और रमेश कुमार तथा सीतामढ़ी जिले के बद्रीनाथ प्रसाद के रूप में हुई है।

पुलिस ने लाखों रुपए के गहनों को किया बरामद 

रेल पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 हीरे की अंगूठियां, 1 हीरा जड़ा अंगूठी, 1 डायमंड नग, 1 कई डायमंड जड़ी अंगूठी, 1 हीरे का हार, 1 सोने का ब्रेसलेट, 1 छोटा हीरे का हार और 2 हीरा जड़ी अंगूठियां बरामद की हैं। बरामद सभी गहनों की अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है। रेल पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं इस सफल कार्रवाई से रेल यात्रियों में सुरक्षा को लेकर भरोसा बढ़ा है।

मुजफ्फरपुर से मणि भूषण की रिपोर्ट