Bihar News:बिहार में टला बड़ा ट्रेन हादसा, ड्राइवर की सूझबूझ से रेलवे गुमटी पर फंसे दर्जनों लोगों की बची जान

Bihar News:चंद सेकेंड की समझदारी ने दर्जनों जिंदगियों को मौत के मुंह में जाने से बचा लिया। एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया।...

ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ से बची दर्जनों लोगों की जान- फोटो : reporter

Muzaffarpur: जिले से एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है, जहां चंद सेकेंड की समझदारी ने दर्जनों जिंदगियों को मौत के मुंह में जाने से बचा लिया। मोतीपुर बाजार स्थित रेलवे गुमटी पर सोमवार को एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों की रूह कांप उठ रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना उस वक्त हुई जब रेलवे गुमटी बंद थी, लेकिन इसके बावजूद कई बाइक सवार और पैदल यात्री लापरवाही दिखाते हुए ट्रैक के बीच फंस गए। इसी दौरान मुजफ्फरपुर से गोरखपुर रेल मार्ग पर एक मालगाड़ी गुजर रही थी। हालात तब और खतरनाक हो गए जब दूसरी ओर से नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर की ओर आ रही पैसेंजर ट्रेन भी उसी ट्रैक पर पहुंच गई।

दोनों तरफ से ट्रेनों की आवाज और सामने ट्रैक पर फंसे लोग मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे, कुछ बाइक छोड़कर जान बचाने की कोशिश करने लगे। चंद सेकेंड की देरी किसी बड़े हादसे में तब्दील हो सकती थी।

लेकिन इसी बीच पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट ने हालात की गंभीरता को भांपते हुए फौरन इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। ड्राइवर ने ट्रैक पर फंसे लोगों को देखकर बिना वक्त गंवाए ट्रेन रोक दी। ट्रेन रुकते ही रेलवे कर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से बीच में फंसे बाइक सवारों और पैदल यात्रियों को सुरक्षित हटाया गया। इसके बाद ही पैसेंजर ट्रेन को आगे बढ़ाया गया और वह सुरक्षित प्लेटफार्म पर पहुंची।

इस पूरी घटना का किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक छोटी सी लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन सकती थी, और कैसे ड्राइवर की सूझबूझ ने कई घरों के चिराग बुझने से बचा लिए।

घटना के बाद रेलवे गुमटी पर सुरक्षा को लेकर फिर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अक्सर गुमटी बंद होने के बावजूद लोग नियमों की अनदेखी करते हैं, जिससे ऐसे हादसों की आशंका बनी रहती है। फिलहाल, ड्राइवर की सतर्कता और जिम्मेदारी ने मुजफ्फरपुर को एक बड़े रेल हादसे से बचा लिया, लेकिन यह घटना एक कड़ा सबक भी है कि थोड़ी सी लापरवाही कितनी भारी पड़ सकती है।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा