Bihar Crime : मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की महिला टीम की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी कर जब्त की भारी मात्रा में शराब
MUZAFFARPUR : महिलाएं अब किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं और मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की महिला टीम ने इसे सच कर दिखाया है। आज मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी थाना क्षेत्र के घूरमी गांव में उत्पाद विभाग की महिला पुलिस टीम ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए शराब तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस सफल छापेमारी के बाद जिले भर में महिला पुलिस कर्मियों की जांबाजी की चर्चा हो रही है।
उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि मुशहरी के घूरमी गांव वार्ड संख्या 1 में एक फूस के मकान के भीतर भारी मात्रा में अवैध शराब छिपाई गई है। सूचना के आधार पर विभाग ने महिला पुलिस कर्मियों की एक विशेष टीम तैयार की। टीम ने बिना वक्त गंवाए चिन्हित स्थान की घेराबंदी की और सघन तलाशी शुरू की। फूस के मकान की तलाशी के दौरान वहां से लाखों रुपए मूल्य की विदेशी शराब बरामद की गई।
मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि महिला पुलिस टीम ने बेहद सूझबूझ और पेशेवर तरीके से इस छापेमारी को सफल बनाया है। बरामद शराब की खेप को तस्करों ने बहुत चालाकी से छिपाकर रखा था, जिसे महिला अधिकारियों ने अपनी सतर्कता से ढूंढ निकाला। हालांकि, पुलिस की भनक लगते ही शराब तस्कर मौके से भागने में सफल रहे, जिसके कारण किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।
उत्पाद विभाग अब बरामद शराब को जब्त कर उन तस्करों की पहचान करने में जुट गया है जो इस अवैध धंधे को संचालित कर रहे थे। इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने कहा कि स्थानीय स्तर पर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और जल्द ही शराब कारोबारियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। इस कार्रवाई ने स्पष्ट कर दिया है कि शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान में अब महिला बल भी फ्रंट फुट पर रहकर काम कर रहा है।
यह कार्रवाई समाज में एक कड़ा संदेश देती है कि महिला पुलिस अधिकारी भी चुनौतीपूर्ण मिशनों को बखूबी निभा रही हैं। फूस के घर से लाखों की विदेशी शराब की बरामदगी उत्पाद विभाग के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। वर्तमान में पुलिस फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है और मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
मणिभूषण की रिपोर्ट