Bihar News : मुजफ्फरपुर में शॉर्ट सर्किट से चार घरों में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के नया गांव पंचायत के वार्ड संख्या 7 के परसामा सहनी टोला का है जहां शॉर्ट सर्किट के कारण चार घर आग की चपेट में आ गए। जिसमें लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गया।
हालांकि आग लगने की सूचना जैसे ही स्थानीय लोगों को लगी। लोगों ने आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश की। लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके बाद लोगों ने पूरे मामले की सूचना अग्निशमन विभाग की टीम को दी। वही मामले की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।
पूरे मामले को लेकर अग्निशमन विभाग के कर्मी ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि औराई प्रखंड के नया गांव पंचायत के वार्ड संख्या 7 के परसामा गांव के सहनी टोला में आग लग गई है। सूचना के आलोक में तत्काल मौके पर पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। हालांकि इस आग लगी की घटना में लाखों रुपए की संपत्ति के नुकसान की बात बताई गई है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट