Bihar fire in moving van: शॉर्ट सर्किट से चलती पिकअप वैन में लगी आग, ड्राइवर ने बचाई जान, अग्निशमन टीम ने पाया काबू
Bihar fire in moving van: एक चलती पिकअप में अचानक आग लग गई। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचा ली।
Bihar fire in moving van: एक चलती पिकअप में अचानक आग लग गई। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचा ली।मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज के पास रेलवे ओवर ब्रिज पर शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब चलते पिकअप वैन में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। कुछ ही पलों में वैन धू-धू कर जलने लगी। राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर ऑफिसर धीरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि आग से बड़ी क्षति या जनहानि नहीं हुई है।
वैन चालक ने कहा कि वे मुजफ्फरपुर से माल लोड कर बेतिया के रामनगर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। चालक के अनुसार कुछ सामान जलकर नष्ट हो गया है।
इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली कि समय रहते आग बुझा दी गई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा