Bihar Political News: वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी का बड़ा बयान, कहा- हम झूठ की नहीं, सीना ठोंक कर करते हैं राजनीति, बिहार के दो युवाओँ ने पीएम के रथ की गति को किया धीमा

Bihar Political News: विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी आज मुजफ्फपुर मे ‘ सरकार बनाओ, अधिकार पाओ’ रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अब संघर्ष को परिणाम में बदलने का समय आ गया है।

 Bihar Political News: वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी का बड़ा बयान, कहा- हम झूठ की नहीं, सीना ठोंक कर करते हैं राजनीति, बिहार के दो युवाओँ ने पीएम के रथ की गति को किया धीमा
मुकेश सहनी आज मुजफ्फरपुर में 'सरकार बनाओ, अधिकार पाओ' रैली को संबोधित किया- फोटो : SOCIAL MEDIA

Muzafferpur: विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी आज मुजफ्फरपुर पहुंचे और मिशन 2025 के तहत 'सरकार बनाओ, अधिकार पाओ' कार्यकर्ता सम्मेलन में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनावी साल है और अब समय आ गया है कि किए गए संघर्ष को परिणाम में बदलना है। उन्होंने कहा कि आज हमलोग कंधे से कंधा मिलाकर अधिकार पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम झूठ की राजनीति नहीं करते हैं, बल्कि सीना ठोंक के राजनीति करते हैं।

निषादों के आरक्षण पर की बात

मुकेश सहनी ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में आपके समर्थन से बिहार के दो युवाओ  तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी हैं, जिन्होंने पीएम मोदी का रथ की गति को धीमा कर दिया। यह ताकत आपकी शक्ति से प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि अभी तक हमलोग यहां तक संघर्ष की बदौलत पहुंचे हैं, लेकिन जब तक सरकार नहीं बनेगी, तब तक अधिकार मिलना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि आज देश के अधिकांश राज्यों में निषादों को आरक्षण प्राप्त है, लेकिन बिहार, झारखंड, यूपी जैसे राज्यों में यह आरक्षण नहीं मिल रहा है। अपनी सरकार बनने के बाद सारी समस्याओं का हल हो जाएगा।

लालू यादव के विचारों को बढाएंगे आगे

उन्होंने कार्यकर्ताओं से गांव-गांव जाने की अपील करते हुए कहा कि पार्टी की नीतियों को लेकर वे गांवों तक पहुंचे और लोगों को अपने साथ जोड़ें। अब कुछ ही दिनों में चुनाव होना है। उन्होंने कहा कि हमलोग महागठबंधन के साथ लालू यादव की विचारधारा को लेकर आगे बढ़ रहे हैं और तय है कि हम इस सामाजिक न्याय की लड़ाई जीतेंगे। अगर हम एकजुट हो जाएं, भाजपा शून्य पर आ जाएगी। इस सम्मेलन में नुरुल होदा, महावीर साहनी, निरा पासवान,  धीरू यादव, नीलाभ कुमार, सुनीता सहनी भी शामिल रहे।

पटना से देवांशु प्रभात की रिपोर्ट