Muzaffarpur arms factory: मुजफ्फरपुर पुलिस और STF की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, कुख्यात अपराधी उज्जवल ठाकुर समेत 2 गिरफ्तार

Muzaffarpur arms factory: मुजफ्फरपुर में बिहार STF और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ। कुख्यात अपराधी उज्जवल ठाकुर समेत दो गिरफ्तार, पिस्टल, कट्टा और हथियार बनाने का सामान बरामद।

STF और मुजफ्फरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई - फोटो : news4nation

Muzaffarpur illegal  arms factory: बिहार एसटीएफ की टीम और मुजफ्फरपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मुजफ्फरपुर के पारू थाना क्षेत्र में अवैध हथियार निर्माण के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाश दलसिंहसराय थाना कांड संख्या 432/25 में आरोपित भी थे। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान बरूराज थाना क्षेत्र के मानिकपुर निवासी ललन ठाकुर के पुत्र उज्जवल ठाकुर उर्फ कट्टा और उसका सहयोगी पारू थाना क्षेत्र के मांगुरहिया निवासी रामनाथ शर्मा के पुत्र दिलीप शर्मा के रूप में की गई है। 

उज्जवल ठाकुर सीतामढ़ी जिले के कुख्यात विकास झा गैंग का सक्रिय सदस्य है। उसके विरुद्ध समस्तीपुर, बेतिया एवं मुजफ्फरपुर जिले के विभिन्न थानों में लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट के तहत कुल सात मामले दर्ज हैं। बता दें कि विगत वर्ष 4 नवंबर को दलसिंहसराय पुलिस ने पगड़ा चौक के पास एक बगीचे से ज्वेलरी शॉप में लूट की घटना कारीत करने से पहले योजना बना रहे पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया था। उस समय अंधेरे का फायदा उठाकर मौजूद अन्य पांच बदमाश फरार हो गए थे। 

फरार होने वालों में उज्वल ठाकुर और दिलीप शर्मा भी शामिल था। बताया गया है की उज्जवल ठाकुर मुजफ्फरपुर जिले का कुख्यात अपराधी है। उसके पास से एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, दो लेथ मशीन, दो ड्रील मशीन, 15 पीस बैरल पाइप समेत अन्य सामान बरामद किये गए है।

मुजफ्फरपुर मणि भूषण शर्मा