Bihar News: मुजफ्फरपुर में जेवर चमकाने के नाम पर 3 लाख की ठगी, जानें कैसे ठगों ने दिया वारदात को अंजाम

मुजफ्फरपुर के फकुली थाना क्षेत्र के रजला में ठगों ने जेवर चमकाने के नाम पर दो महिलाओं से करीब तीन लाख के गहने ठग लिए। ठगी की यह घटना गुरुवार दोपहर हुई। बाइक सवार ठगों ने महिलाओं को झांसे में लेकर सोने के गहने लिए और फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच क

Bihar News: मुजफ्फरपुर में जेवर चमकाने के नाम पर 3 लाख की ठगी, जानें कैसे ठगों ने दिया वारदात को अंजाम

मुजफ्फरपुर जिले के फकुली थाना क्षेत्र स्थित रजला में दो ठगों ने जेवर चमकाने के बहाने दो महिलाओं से करीब तीन लाख रुपये के गहने ठग लिए। यह घटना गुरुवार दोपहर की है। ठग बाइक से आए थे और रजला चौक होते हुए तेज रफ्तार में मुजफ्फरपुर की ओर भाग निकले।

ऐसे दिया ठगी को अंजाम

गांव के कप्पल साह के घर पहुंचे ठगों ने उनकी पत्नी मुन्नी देवी को बाहर बुलाया और खुद को एक कंपनी का एजेंट बताया। उन्होंने पहले पीतल के बर्तन चमकाने के लिए पाउडर बेचने की बात कही और फिर जेवर चमकाने का लालच दिया। इसी दौरान उनके पड़ोसी पारस नाथ साह की पत्नी धर्मशिला देवी भी वहां पहुंच गईं। ठगों ने महिलाओं से उनके गले के सोने के गहने उतरवा लिए और उन्हें पाउडर से चमकाने का नाटक करने लगे।

महिलाएं ठगों की चाल समझ नहीं पाईं और जैसे ही उन्होंने गहने दिए, दोनों ठग बाइक स्टार्ट कर तेजी से फरार हो गए। ग्रामीणों ने पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वे पकड़ में नहीं आए।

थाने में शिकायत, पुलिस कर रही जांच

पीड़ित मुन्नी देवी के मुताबिक, उनके मंगलसूत्र की कीमत करीब 75 हजार रुपये है, जबकि धर्मशिला देवी ने बताया कि उनके मंगलसूत्र और कान के टॉप्स की कीमत करीब 2.75 लाख रुपये है। घटना के बाद कप्पल साह ने फकुली थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया। थाना प्रभारी ललन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और ठगों को पकड़ने के लिए पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Editor's Picks