Bihar Police: बैंड-बाजे के साथ पुलिस की दबिश, महिला उत्पीड़न आरोपी के घर चिपका इश्तेहार, ढोल की थाप पर सरेंडर का दिया अल्टीमेटम

Bihar Police: महिला उत्पीड़न मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी के खिलाफ पुलिस ने अब सख्त रुख अपना लिया है।.....

बैंड-बाजे के साथ पुलिस की दबिश- फोटो : reporter

Bihar Police: महिला उत्पीड़न मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी के खिलाफ पुलिस ने अब सख्त रुख अपना लिया है। मंगलवार को बोचहां थाना की पुलिस टीम बैंड-बाजे और ढोल-नगाड़ों के साथ तमौलिया गांव पहुंची और फरार आरोपी के घर अदालत के आदेशानुसार इश्तेहार चिपकाया। इस दौरान पूरे गांव में मुनादी कर आरोपी को जल्द सरेंडर करने की चेतावनी दी गई।

यह कार्रवाई बोचहां थाना के एसआई प्रमोद पांडे के नेतृत्व में की गई। पुलिस टीम जैसे ही बैंड-बाजे के साथ गांव में दाखिल हुई, वैसे ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। ढोल की थाप पर पुलिस ने ऐलान किया कि तमौलिया निवासी कमलेश कुमार महिला उत्पीड़न के गंभीर मामले में वांछित आरोपी है और लंबे समय से फरार चल रहा है।

थाना अध्यक्ष श्रीकांत चौरसिया ने बताया कि कमलेश कुमार के खिलाफ महिला उत्पीड़न का मामला दर्ज है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी, लेकिन वह बार-बार बच निकल रहा था। आरोपी को कई बार नोटिस भेजे गए, इसके बावजूद वह न तो कोर्ट में पेश हुआ और न ही थाने में हाजिर हुआ।

पुलिस ने मुनादी के जरिए साफ शब्दों में चेतावनी दी कि यदि तय समय सीमा के भीतर आरोपी ने सरेंडर नहीं किया, तो उसके खिलाफ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई शुरू की जाएगी। पुलिस का कहना है कि कानून से भागने वालों के खिलाफ अब सख्त कदम उठाए जाएंगे।

इस अनोखी कार्रवाई ने गांव में चर्चा का माहौल बना दिया है। पुलिस का मानना है कि इस तरह की सार्वजनिक कार्रवाई से फरार आरोपियों पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनता है और वे जल्द सरेंडर करने को मजबूर होते हैं।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा