Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक करोड़ रुपए का विदेशी शराब और लग्जरी वाहन किया बरामद, मौके से तस्कर को किया गिरफ्तार
Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब एक करोड़ रूपये मूल्य का विदेशी सराब बरामद किया है. वहीँ मौके से शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.....पढ़िए आगे
MUZAFFARPUR : पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में एक बार फिर शराब कारोबारी के खिलाफ मुजफ्फरपुर पुलिस की टीम ने विशेष अभियान चलाते हुए तकरीबन एक करोड़ रुपए मूल्य के विदेशी शराब को बरामद किया है। साथ ही कई लग्जरी वाहन और शराब तस्कर की भी गिरफ्तारी टीम के द्वारा की गई है।बता दे कि इन दिनों जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के निर्देश पर मुजफ्फरपुर पुलिस शराब के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है।
इसी क्रम में एक बार फिर कांटी थाना की पुलिस मुसहरी थाना की पुलिस और गरहा थाना की पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए तकरीबन 9175 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया है। वही इस कार्रवाई के दौरान कई लग्जरी वाहन और शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।
वहीं पूरे मामले को लेकर एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर पुलिस के द्वारा अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है। जिसमें 9175 लीटर विदेशी शराब के साथ कई लग्जरी वाहन और शराब तस्कर की भी गिरफ्तारी की गई है और अवैध शराब के खिलाफ आगे भी मुजफ्फरपुर पुलिस का अभियान चलता रहेगा।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट