8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग से पहले सरकारी कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा! केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, इनकी बढ़ेगी सैलरी और पेंशन

8th Pay Commission: आठवें वेतन आयोग का इंतजार कर रहे कर्मचारियों को केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दे दिया है। 8वें वेतन आयोग के लागू होने से पहले ही सरकार ने इन लोगों की सैलरी और पेंशन बढ़ाने की संकेत दी है।

सैलरी
केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा - फोटो : social media

8th Pay Commission: केंद्र सरकार के अधीन काम करने वाले हजारों कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी अनुसार 8 वें वेतन आयोग से पहले सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारियों की सैलरी और पेंशन बढ़ाने का निर्णय लिया है। सूत्रों की मानें तो सरकार ने पब्लिक सेक्टर जनरल इंश्योरेंस कंपनियों (PSGICs), नाबार्ड (NABARD) और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के कर्मचारियों व पेंशनर्स की सैलरी और पेंशन में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है।

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला 

दरअसल, वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस फैसले का उद्देश्य कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाना और वित्तीय क्षेत्र में पेंशनभोगियों की सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करना है। इस निर्णय से कुल मिलाकर 46,322 कर्मचारी, 23,570 पेंशनर्स और 23,260 फैमिली पेंशनर्स को लाभ मिलने की उम्मीद है।

PSGIC कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी

सरकार ने पब्लिक सेक्टर जनरल इंश्योरेंस कंपनियों के लिए वेतन संशोधन को मंजूरी दी है, जो 1 अगस्त 2022 से लागू होगा। इससे वेतन बिल में कुल 12.41 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी, जिसमें बेसिक पे और महंगाई भत्ते में 14 प्रतिशत की वृद्धि शामिल है। इस फैसले से 43,247 PSGIC कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। साथ ही 1 अप्रैल 2010 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए NPS में सरकार का योगदान 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत कर दिया गया है। फैमिली पेंशन को भी एक समान 30 प्रतिशत की दर से संशोधित किया गया है, जिससे 15,582 में से 14,615 फैमिली पेंशनर्स को लाभ होगा। इस पूरे संशोधन पर कुल वित्तीय बोझ 8,170.30 करोड़ रुपये आएगा। PSGIC में NICL, NIACL, OICL, UIICL, GIC और AICIL शामिल हैं।

NABARD कर्मचारियों को भी फायदा

सरकार ने NABARD के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के वेतन-पेंशन संशोधन को भी मंजूरी दे दी है। यह संशोधन 1 नवंबर 2022 से लागू होगा। इसके तहत ग्रुप A, B और C के कर्मचारियों के वेतन और भत्तों में लगभग 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी। इससे करीब 3,800 सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को फायदा होगा। वेतन संशोधन से सालाना लगभग 170 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा, जबकि बकाया भुगतान करीब 510 करोड़ रुपये होगा। पेंशन संशोधन से 269 पेंशनर्स और 457 फैमिली पेंशनर्स को लाभ मिलेगा।

RBI पेंशनर्स की पेंशन में इजाफा

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के रिटायर कर्मचारियों के लिए भी पेंशन और फैमिली पेंशन में बदलाव को मंजूरी दी गई है। 1 नवंबर 2022 से बेसिक पेंशन और महंगाई राहत पर 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी। इससे बेसिक पेंशन में कुल 1.43 गुना तक इजाफा होगा। इस फैसले से 30,769 लोग लाभान्वित होंगे, जिनमें 22,580 पेंशनर्स और 8,189 फैमिली पेंशनर्स शामिल हैं। इस पर कुल अनुमानित खर्च 2,696.82 करोड़ रुपये होगा। सरकार के इस फैसले को वित्तीय क्षेत्र के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है।