Muzaffarpur Revenue employee: मुजफ्फरपुर में दाखिल-खारिज के लिए राजस्व कर्मचारी ने खोला बड़ा मुंह, घूस लेते EOU ने रंग हाथों लिया धर
मुजफ्फरपुर में जमीन दाखिल-खारिज के लिए घूस मांगने वाले राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार सिन्हा को निगरानी टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया। जानिए पूरा मामला।

Muzaffarpur Revenue employee: मुजफ्फरपुर जिले के कथैया थाना परिसर में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जब राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार सिन्हा को सात हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। यह कार्रवाई विशेष निगरानी इकाई (EOU) की टीम ने की। घटना ने एक बार फिर यह उजागर कर दिया कि किस तरह भूमि दाखिल-खारिज जैसे जरूरी प्रशासनिक कार्यों में भी भ्रष्टाचार जड़ें जमा चुका है।
पीड़ित अरुण कुमार की कहानी
चकचूहर गांव निवासी अरुण कुमार ने सितंबर 2023 में अपनी मां से पांच डिसमिल जमीन खरीदी थी। जब उन्होंने इस जमीन का दाखिल-खारिज कराने के लिए आवेदन दिया तो संबंधित राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार सिन्हा ने उनसे ₹7,000 की रिश्वत की मांग की।जब अरुण ने घूस देने से इनकार किया तो पंकज कुमार ने जानबूझकर उनका काम “पेंडिंग लिस्ट” में डाल दिया और उन्हें लगातार कार्यालय के चक्कर कटवाने लगे।
निगरानी थाना में शिकायत
थक-हारकर अरुण कुमार ने निगरानी थाना में इसकी शिकायत की। डीएसपी शशि शेखर चौधरी के नेतृत्व में की गई जांच में रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई।
कथैया थाना बना गिरफ्तारी का गवाह
जनता दरबार में पंकज सिन्हा बतौर मोतीपुर सीओ के प्रतिनिधि पहुंचे थे। पहले से तय योजना के अनुसार, उन्होंने अरुण कुमार से कथैया थाने के बाहर रिश्वत की राशि ली — और उसी वक्त निगरानी टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया।इस गिरफ्तारी ने वहां मौजूद आम नागरिकों में संतोष की लहर दौड़ा दी। कई स्थानीय लोगों ने खुलासा किया कि पंकज सिन्हा “बिना घूस एक गिलास पानी तक नहीं पीता था”।