Muzaffarpur Robbery: मुजफ्फरपुर में RS एजेंसी पर हथियारबंद नकाबपोशों का धावा, 2 लाख की लूट कर फरार, बाजार मेंअफरा-तफरी का माहौल

Muzaffarpur Robbery: मुजफ्फरपुर के अंडी गोला स्थित आरएस एजेंसी में नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर 2 लाख की लूट की। जानें पूरी घटना और पुलिस की कार्रवाई।

मुजफ्फरपुर में लूटपाट- फोटो : SOCIAL MEDIA

Muzaffarpur Robbery: मुजफ्फरपुर में शाम होते ही नकाबपोश अपराधी हथियार से लैस होकर एजेंसी से लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। यह घटना शनिवार (5 जुलाई 2025) को बीच बाजार हुई, जिससे आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बता दें कि पूरा मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के अंडी गोला स्थित आरएस एजेंसी का है, जहां। चार की संख्या में 2 बाइक पर सवार होकर नकाबपोश अपराधी हथियार लेकर आरएस बिस्कुट एजेंसी में घुसे और पूरे 2 लाख रुपये लूट कर चलते बने। हैरानी की बात ये है कि घटना को अंजाम देने के बाद मौके से अपराधी फरार हो गए। हालांकि, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।

मुजफ्फरपुर में हाल के महीनों में लूट की घटनाओं में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। खासकर व्यापारिक इलाकों में हुई वारदातों ने स्थानीय व्यापारियों और आम नागरिकों की चिंता बढ़ा दी है। अंडी गोला जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाके में लूट की घटना पुलिस की गश्ती व्यवस्था पर भी सवाल उठाती है

मुजफ्फरपुर से मणि भूषण शर्मा कि रिपोर्ट