Muzaffarpur absconding: शराब के नशे में गिरफ्तार आरोपी पुलिस अभिरक्षा से हुआ फरार! प्रशासनिक महकमे में मचा हड़कंप
Muzaffarpur absconding: मुजफ्फरपुर के सदर थाना से शराब सेवन में गिरफ्तार आरोपी सुधीर शर्मा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।
Muzaffarpur absconding: मुजफ्फरपुर में एक बार फिर शराब सेवन करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया है जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। वहीं पुलिस की कार्यशैली को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं की आखिर पुलिस अभिरक्षा में रखा गया आरोपी कैसे दिनदहाड़े थाना परिसर से पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता है।
पूरा मामला जिले के सदर थाना का है जहां सदर थाना की पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के दरियापुर कफेन निवासी सुधीर शर्मा को शराब का सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार कर थाना पर लाया जाता है। लेकिन गिरफ्तार आरोपी हाजत से सिपाही व चौकीदार को चकमा देकर फरार हो गया है। वहीं मामले की जानकारी प्राप्त होते ही आरोपी की तलाश में सदर थानेदार अस्मित कुमार टीम के साथ लगातार छापेमारी कर रहे हैं।
शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया
मामले को लेकर सदर थाना प्रभारी अस्मित कुमार ने बताया कि दरियापुर कफेन निवासी सुधीर शर्मा को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया था। वहीं गिरफ्तार कर थाना पर लाने के बाद उसे सदर थाना के हाजत में रखा गया था। मंगलवार की सुबह शौच का बहाना बनाकर सिपाही व चौकीदार को आरोपी चकमा दिया। और हाजत से बाहर निकलते ही वह फरार हो गया। उसके खिलाफ पुलिस हिरासत से भागने का नया केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।
मुजफ्फरपुर से मणि भूषण शर्मा की रिपोर्ट