Muzaffarpur Litchi: अब मिनटों में आपके घर पहुंचेगी मुजफ्फरपुर की शाही लीची, भारत के किसी कोने से कर सकेंगे ऑनलाइन ऑर्डर

Muzaffarpur Litchi: बिहार के मुजफ्फरपुर की लीची के लिए अब आपकों बाजारों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। मिनटों में लीची अब आपके घर पहुंच जाएगा। इसके लिए आपको सिर्फ इतना ही काम करना होगा....

Muzaffarpur Litchi
Muzaffarpur Litchi- फोटो : social media

Muzaffarpur Litchi: बिहार के मुजफ्फरपुर की लीची दुनियाभर में प्रचलित है। कई शहरों में मुजफ्फरपुर की लीची का निर्यात होता है। लेकिन पहले मुजफ्फरपुर की लीची का आनंद लेने के लोगों को बाजारों के चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन अब आप अपने घर पर बैठे मुजफ्फरपुर की लीची का आनंद ले सकेंगे। देश के किसी भी कोने में मात्र आधे घंटे में आपको मुजफ्फरपुर की लीची मिल जाएगी। इसके लिए बस आपको मुजफ्फरपुर की लीची को ऑनलाइन ऑर्डर करना होगा। 

देश के किसी कोने से ले मुजफ्फपुर की लीची का मजा 

दरअसल, देश का मशहूर मुजफ्फरपुर की लीची एक नई उड़ान भरने को तैयार है। लीची उत्पादक किसानों और व्यापारियों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है कि अब उनकी उपज देश के प्रमुख महानगरों तक Blinkit(ब्लिंकिट) जैसे ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म के जरिए पहुंचेगी। जानकारी अनुसार बुधवार को राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केन्द्र, मुशहरी के अतिथि गृह में Blinkit(ब्लिंकिट) के मार्केटिंग हेड सार्थक जैन और बिहार लीची एसोसिएशन के अध्यक्ष बच्चा प्रसाद सिंह के बीच अहम बैठक हुई। 

30 मिनचट में ग्राहकों के पास पहुंचेगी लीची

बैठक में तय हुआ कि प्रतिदिन 10 से 12 टन ताजी लीची मुजफ्फरपुर से देश के विभिन्न हिस्सों में भेजी जाएगी। इससे किसानों की आमदनी में वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है। Blinkit(ब्लिंकिट) की खासियत यह है कि यह महज 30 मिनट में ग्राहकों तक उत्पाद पहुंचाने की क्षमता रखती है। कंपनी के प्रतिनिधियों ने कहा कि वे ताजा लीची को ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए विशेष रणनीति पर काम कर रहे हैं। 

मई महीने में मुजफ्फरपुर पहुंचेगी ब्लिंकिट की टीम

जानकारी अनुसार मई महीने में Blinkit(ब्लिंकिट) की टीम मुजफ्फरपुर पहुंचेगी और स्थानीय किसानों एवं व्यापारियों से सीधे लीची की खरीदारी करेगी। एसोसिएशन अध्यक्ष बच्चा प्रसाद सिंह ने बताया कि इस साझेदारी से किसानों को बेहतर मूल्य मिलेगा और व्यापारियों को भी लाभ होगा। बैठक में मोही ग्रुप के निदेशक दीपक मिश्रा, Blinkit(ब्लिंकिट) के प्रतिनिधि सागर और लीची उत्पादक संघ के कई अधिकारी मौजूद थे।

देशभर में प्रचलित है मुजफ्फरपुर की लीची

गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर और इसके आसपास के जिलों में लीची बड़े पैमाने पर उगाई जाती है। यहां की लीची इंग्लैंड, अमेरिका समेत कई देशों में निर्यात की जाती है। जहां इसकी खूब मांग है।यह पहल मुजफ्फरपुर की लीची को न सिर्फ घरेलू बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी और अधिक पहचान दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

Editor's Picks