Bihar News : मुजफ्फरपुर एसएसपी ने निरीक्षण के दौरान की बड़ी कार्रवाई, तीन दारोगा सहित सात पुलिस कर्मियों को किया सस्पेंड, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

Bihar News :  मुजफ्फरपुर एसएसपी ने निरीक्षण के दौरान की बड़ी कार्रवाई, तीन दारोगा सहित सात पुलिस कर्मियों को किया सस्पेंड, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर एसएसपी ने आज अपने वार्षिक निरीक्षण के दौरान एक साथ सात पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। वही एक साथ हुई बड़ी कारवाई के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है। बता दें कि आज मुजफ्फरपुर के एसएसपी सुशील कुमार वार्षिक निरीक्षण के दौरान सरैया थाना पहुंचे थे। जहां उन्होंने निरीक्षण के दौरान तमाम कागजातों की जांच की। साथ ही जहां निरीक्षण के दौरान कमियां पाई गई। उसको दुरुस्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया। वही निरीक्षण के दौरान एसएसपी सुशील कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार चौकीदार और तीन सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया।  

निलंबित चौकीदार पर बालू माफिया और शराब माफियाओं से मिलकर काम करने का आरोप लगा है तो निलंबित तीन सब इंस्पेक्टर पर कार्य में लापरवाही बरतने और केस डिस्पोजल को लेकर वरीय अधिकारियों के निर्देश का पालन नहीं करने का आरोप लगा है। वही एसएसपी सुशील कुमार द्वारा एक साथ की गई इतनी बड़ी कार्रवाई के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया।  

वही एसएसपी सुशील कुमार ने बताया की आज वार्षिक निरीक्षण के दौरान सरैया थाना का निरीक्षण किया गया है। तमाम तरह के फाइलों की जांच की गई है और जहां जो कमियां पाई गई है। उसको दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है। वहीं निरीक्षण के दौरान चार चौकीदारों को जो बालू माफियाओं और शराब माफियाओं से मिलकर काम कर रहे थे और उनके बारे में अपने वरीय अधिकारियों को किसी तरह की कोई सूचना नहीं दे रहे थे। उनको निलंबित कर दिया गया है तो वही तीन सब इंस्पेक्टर को भी निलंबित किया गया है। उन पर आरोप है कि उनके द्वारा वरीय अधिकारियों के निर्देश के बावजूद केस का डिस्पोजल नहीं किया गया और अपने काम में लापरवाही बरती गई है। जिसको लेकर तीनों सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट


Editor's Picks