SHO Suspended: मुजफ्फरपुर में छात्रा सुसाइड मामले में पारू थानेदार निलंबित, चौकीदार पर भी गिरी गाज, महकमे में हड़कंप

SHO Suspended: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक छात्रा ने बीते दिन सुसाइड कर ली थी। छात्रा पहले अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची थी जहां थानेदार के ना होने के कारण चौकीदार ने शाम में आने को कहा वहीं घर पहुंचते ही छात्रा ने सुसाइ़ड कर लिया..

SHO Suspended- फोटो : social media

SHO Suspended: मुजफ्फरपुर में छात्रा की आत्महत्या मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुशील कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी ने पारू थानेदार मोनू कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके अलावा एक चौकीदार को भी निलंबन की कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। 

क्या है पूरा मामला?

कुछ दिन पहले पारू थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी लेकिन वह अपने गांव के ही एक युवक के साथ बाइक पर बैठकर चली गई। रास्ते में बसैठा चौक पर स्थानीय लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। बाद में छात्रा के परिजन भी वहां पहुंचे और उन्होंने भी दोनों को पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

घर पहुंचते ही कर ली आत्महत्या

इसके बाद छात्रा के परिजन उसे लेकर पारू थाना पहुंचे और लिखित शिकायत दी। लेकिन उस समय थाना प्रभारी मौजूद नहीं थे। इसलिए पीड़ित परिवार को शाम में आने को कहा गया। इसी बीच छात्रा घर लौटकर पहुंची और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

ग्रामीणों का हंगामा और आरोप

घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों और परिजनों ने पारू थाना के सामने सड़क जाम कर आगजनी की और जमकर हंगामा किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि अगर पुलिस समय रहते मामला दर्ज कर कार्रवाई करती तो छात्रा यह कदम नहीं उठाती।

जांच के बाद कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी सुशील कुमार ने ग्रामीण एसपी को जांच का आदेश दिया था। जांच रिपोर्ट आने के बाद एसएसपी ने पारू थाना प्रभारी मोनू कुमार को तत्काल निलंबित कर दिया। साथ ही, एक चौकीदार को भी निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

मुजफ्फरपुर से मणि भूषण की रिपोर्ट