Bihar Crime : मुजफ्फरपुर में रहकर फर्जी नौकरी सेंटर चलाने का पुलिस ने किया खुलासा, अंतराष्ट्रीय फ्राड गिरोह के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार

अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का खुलासा - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राष्ट्रीय फ़्रॉड गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह स्थानीय लोगों के साथ मिलकर नौकरी दिलाने के नाम पर भोले-भाले लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर रहा था। यह पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र से सामने आया है।

शिकायतकर्ता और फ़्रॉड का तरीका

इस फ़्रॉड का खुलासा तब हुआ जब नेपाल के रहने वाले जयकिशोर कापड़ ने अहियापुर थाने में एक लिखित आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि नेपाल के ही चार लोग – सूजन दूनगाना, हेमराज मल्ला, यशराम तमांड और भरत अधिकारी – उन्हें नौकरी का झांसा देकर मुजफ्फरपुर बुलाया। आरोपियों ने शिकायतकर्ता को अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पैगंबरपुर स्थित राहुल कुमार के मकान पर बुलाया, और फिर बैरिया में स्थित संतोष कुमार के मकान में ट्रेनिंग दी जाती थी। पुलिस को इन दोनों मकान मालिकों की भी इस गिरोह के साथ मिलीभगत होने की आशंका है।

ठगी की रकम और ट्रेनिंग का झांसा

जयकिशोर कापड़ ने पुलिस को बताया कि उनसे नौकरी के नाम पर नकद और बैंक के माध्यम से 2 लाख 20 हज़ार रुपये लिए गए। ट्रेनिंग के दौरान उन्हें पता चला कि उनके साथ-साथ अन्य कई लोग भी इस झांसे का शिकार हुए हैं, जिनसे कथित तौर पर 4 लाख 50 हज़ार रुपये की ठगी की गई है। पैसे लेने के बाद, ठगों ने पीड़ितों को बताया कि उनकी नौकरी तभी पक्की होगी और सैलरी मिलनी शुरू होगी जब वे संस्था से तीन-चार और लोगों को जोड़ेंगे।

गिरफ्तारी और पुलिस कार्रवाई

इस शर्त से जयकिशोर को संदेह हुआ और उन्होंने अपना पैसा वापस मांगा, लेकिन गिरोह के सदस्यों ने इनकार कर दिया। इसके बाद उन्हें यकीन हो गया कि उनके साथ और अन्य लोगों के साथ भी नौकरी के नाम पर फ़्रॉड हुआ है, जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत अहियापुर थाने को दी। अहियापुर थाना अध्यक्ष रोहन कुमार ने पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की।

अंतर्राष्ट्रीय फ़्रॉड गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

थाना अध्यक्ष रोहन कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि नौकरी का झांसा देकर तकरीबन 6 लाख रुपए का फ्रॉड करने के मामले में अंतर्राष्ट्रीय फ्रॉड गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि जांच में कुछ स्थानीय लोगों की संलिप्तता भी सामने आई है, जिसको लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

मणिभूषण की रिपोर्ट