Bihar Politics: लालू यादव हैं 'कलयुग के भगवान', राजद एमएलसी का विवादित बयान, शिव और राम से कर दी तुलना

Bihar Politics: राजद एमएलसी ने लालू यादव को कलयुग का भगवान करार दिया है। राजद एमएलसी ने कई देवी-देवताओं के लालू यादव की तुलना कर विवादित बयान दिया है...

राजद एमएलसी का बड़ा बयान - फोटो : social media

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज है। इसी बीच राजद एमएलसी ने विवादित बयान दे दिया है। दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की विधान परिषद सदस्य (MLC) उर्मिला ठाकुर ने एक सार्वजनिक मंच से पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तुलना भगवान शिव से करते हुए उन्हें ‘कलयुग का जिंदा भगवान’ बताया है। उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस पर तीखी प्रतिक्रिया संभव है।

राजद एमएलसी ने लालू को बताया कलयुग के भगवान 

यह बयान सोमवार को मुजफ्फरपुर के गायघाट में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के अनावरण समारोह के दौरान आया। कार्यक्रम में मंच पर स्थानीय विधायक और राजद के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। सभा को संबोधित करते हुए उर्मिला ठाकुर ने कहा कि, एक भगवान शिव थे और दूसरा कलयुग में बाबू लालू प्रसाद हैं। वे इस धरती पर जिंदा भगवान हैं, जिन्होंने गरीबों को आवाज दी, सम्मान दिया। उर्मिला ठाकुर जैसी जिसकी पिता दाढ़ी बनाते थे, उसे इस सदन की कुर्सी तक पहुंचाने वाला कोई और नहीं, बाबूजी ही हैं।

कई देवी देवताओं से लालू की तुलना 

उर्मिला ठाकुर ने अपने भाषण में सिर्फ भगवान शिव ही नहीं, बल्कि भीष्म पितामह, भगवान श्रीकृष्ण और भगवान राम जैसे हिंदू देवी-देवताओं से भी लालू प्रसाद की तुलना की। उन्होंने कहा कि, जिस तरह इन महान चरित्रों की कोई जगह नहीं ले सकता, वैसे ही बाबू लालू प्रसाद यादव का भी कोई स्थान नहीं ले सकता।




गरीबों के रक्षक लालू 

MLC ठाकुर ने अपने संबोधन में भगवान शिव की उदारता और समरसता की मिसाल देते हुए लालू यादव को गरीबों का रक्षक बताया। उन्होंने कहा कि, शिव गरीबों के देवता हैं। उनकी सवारी बसहा है, मगर साथ ही बाघ भी है। बाघ बसहा को नहीं खाता, क्योंकि शिव का संसार समरसता का प्रतीक है। वैसे ही लालू यादव भी गरीबों और वंचितों को जोड़ने वाले देवतुल्य नेता हैं। इस बयान पर राजनीतिक हलकों में तीखी बहस शुरू हो गई है। विपक्षी दलों ने इसे आस्था और राजनीति के खतरनाक मेल की संज्ञा दी है, वहीं राजद ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।

राजद एमएलसी का विवादित बयान 

गौरतलब है कि उर्मिला ठाकुर बेगूसराय से हैं और लंबे समय से राजद से जुड़ी रही हैं। उन्होंने वर्ष 2000 में जिला परिषद चुनाव जीतकर राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी और अब विधान परिषद में पार्टी का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि चुनावी माहौल में इस तरह के धार्मिक और भावनात्मक बयान राजनीति को नई दिशा देने की कोशिश है, लेकिन यह बयान विवाद का विषय बन सकता है और राजद के लिए मुश्किलें भी खड़ी कर सकता है।

मुजफ्फरपुर से मणि भूषण की रिपोर्ट