Bihar Crime : मुजफ्फरपुर में सब इंस्पेक्टर से मारपीट करने वाला सरपंच फरार, गिरफ्तारी के डर से नेपाल में शरण लेने की चर्चा
Bihar Crime : मुजफ्फरपुर में दारोगा से मारपीट करने का आरोपी सरपंच गायब है. आशंका जताई जा रही है की वह पुलिस ने डर से कहीं नेपाल में छिपा है......पढ़िए आगे
MUZAFFARPUR : जिले के कटरा थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर हमला करने वाला आरोपी सरपंच फहद आजम अब कानून के शिकंजे से बचने के लिए देश छोड़कर फरार हो गया है। सूत्रों और स्थानीय चर्चाओं के अनुसार, बांधपुरा पंचायत का सरपंच फहद आजम अपने सहयोगियों के साथ नेपाल भाग गया है और वहीं शरण ले रखी है। इधर, पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन अब तक वह पुलिस की पहुंच से बाहर है।
यह पूरा मामला बांधपुरा पंचायत के बसंत गांव का है, जहाँ बीते दिनों एक पोखर में मछली मारने को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक विवाद शुरू हो गया था। मामले को शांत कराने के लिए कटरा थाने के सब इंस्पेक्टर श्रीकांत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। वे दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश कर रहे थे, तभी सरपंच फहद आजम ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर उन पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान सब इंस्पेक्टर के साथ बुरी तरह मारपीट की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिले के वरीय अधिकारियों ने तुरंत भारी पुलिस बल मौके पर भेजा और जख्मी सब इंस्पेक्टर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस पर सरेआम हाथ उठाने की इस दुस्साहसिक वारदात के बाद आरोपी सरपंच और उसके करीब 10-12 सहयोगियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की, लेकिन आरोपी अपने ठिकानों से गायब मिले।
अब यह चर्चा जोरों पर है कि सरपंच और उसके साथी गिरफ्तारी और कड़ी कानूनी कार्रवाई के डर से सीमा पार कर नेपाल चले गए हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपियों के मोबाइल लोकेशन और अन्य इनपुट के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस को संदेह है कि नेपाल में छिपे होने के कारण ही छापेमारी में अब तक सफलता नहीं मिली है। कटरा पुलिस का कहना है कि आरोपी सरपंच और उसके साथियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि आरोपी जल्द ही थाने या कोर्ट में आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ कोर्ट से वारंट और कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पुलिस अब आरोपियों के संभावित ठिकानों के साथ-साथ उनके मददगारों पर भी नजर रख रही है ताकि उन्हें जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजा जा सके।
मणिभूषण की रिपोर्ट