Bihar News : सड़क पर देर शाम वाहन जांच करने उतरे पुलिस के वरीय अधिकारी, कहा अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर चलाया गया अभियान

Bihar News : अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस के वरीय अधिकारी अचानक सड़क पर उतर गए. जिससे बाइक सवार इधर उधर भागने लगे....पढ़िए आगे

Bihar News : सड़क पर देर शाम वाहन जांच करने उतरे पुलिस के वरीय अधिकारी, कहा अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर चलाया गया अभियान
सड़क पर उतरे अधिकारी - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में वाहन चालकों के बीच उस समय हड़कंप मच गया। जब देर शाम अचानक जिले के वरीय पदाधिकारी सड़कों पर उतरकर अचानक वाहन जांच करने लगे। वही वाहन जांच को देख बाइक सवार इधर उधर भागते नजर आए।  आपको बता दें कि जिले में आपराधिक वारदात घर अंकुश लगाने को लेकर लगातार मुजफ्फरपुर के वरीय अधिकारियों द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में आज मुजफ्फरपुर समस्तीपुर NH 28 के मनियारी थाना क्षेत्र के काजीइंदा टॉल टैक्स के पास अचानक देर शाम जिले के ग्रामीण एसपी विद्या सागर मनियारी थाना के पुलिस के साथ सड़को पर उतर वाहन जांच करने लगे। वही सड़को पर पुलिस के बड़े काफिले को देख कर कई बाइक सवार इधर उधर भागते दिखाई दिए। 

वाहन जांच अभियान का नेतृत्व कर रहे ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूरे जिले में वाहन जांच अभियान चलाया गया है। इसी क्रम में मेरे द्वारा मनियारी थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया गया है। जिसमें सैकड़ो गाड़ी की तलाशी ली गई। वही अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर इस तरह का अभियान लगातार जारी रहेगा।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks