Bihar Crime : बिहार में लेडिज सिंघम को चकमा देकर फरार हुआ अभियुक्त, पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ा
Bihar Crime : बिहार के लेडिज सिंघम को चकमा देकर भागना चोरी के आरोपी को महंगा पड़ गया. पुलिस ने दौड़ा कर उसे पकड़ लिया......पढ़िए आगे
MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर पुलिस द्वारा चोरी के आरोप में गिरफ्तार एक चोर को कोर्ट में पेश करने लाया गया था। इस दौरान उसने पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी सरका कर भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस की तत्परता से वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए भागने की कोशिश कर रहे चोर को दबोच लिया आपको बता दे की दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरपुर कोर्ट परिसर का है जहाँ औराई थाना की पुलिस चोरी के मामले में औराई थाना क्षेत्र से चोरी के सामन के साथ सुशील सिंह को गिरफ्तार किया था।
जिसके बाद कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आज केस के अनुसंधानकर्ता सनोबर प्रवीण आरोपी सुशील सिंह को कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के लिए कोर्ट लेकर आई थी। इसी दौरान आरोपी के द्वारा पुलिस को चकमा देकर आरोपी ने हथकड़ी सरका कर भागने का प्रयास किया गया। लेकिन सनोबर प्रवीण ने तत्परता दिखाते हुए फिल्मी स्टाइल में आरोपी को दबोच लिया। जिससे आरोपी के भागने का मंसूबा नाकाम साबित हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार बीते फरवरी के महीने में औराई थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया था। जिस केस में अनुसंधानकर्ता सरोबर प्रवीण अनुसंधान कर रही थी। इधर, आरोपी को पुलिस गिरफ्त से भागने का प्रयास नाकाम करने के लिए सब इंस्पेक्टर सनोबर प्रवीण को लोगों ने बेहतर पुलिसिंग के लिए धन्यवाद भी दिया है। आपको बता दें कि बेहतर पुलिसिंग तथा सिंघम नाम से जानी जाती है महिला दरोगा सनोबर प्रवीण।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट