Bihar Crime : उत्पाद विभाग की टीम ने तीन महिला सहित चार शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में विदेशी शराब किया बरामद

Bihar Crime : बिहार में अब महिलाएं भी शराब तस्करी में उतर गयी है. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर पुलिस ने तीन महिलाओं सहित चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.......पढ़िए आगे

महिला शराब तस्कर गिरफ्तार - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : बिहार में जिन महिलाओं के कहने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी लागू किया था। अब वहीं महिला सरकार के शराबबंदी की धज्जियां उड़ा रही है। अब वहीं महिलायें शराब की तस्करी कर रही है। जिले में एक बार फिर उत्पाद उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीन महिला और एक पुरुष तस्कर को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।  

दरअसल मुजफ्फरपुर के उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की कुछ महिला शराब तस्कर यूपी से ट्रेन के माध्यम से शराब तस्करी का काम कर रही हैं। इसी सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम लगातार इन महिला शराब तस्करी के पीछे लगी हुई थी। इसी बीच मंगलवार को उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार को सूचना मिली की यूपी के कुशीनगर से कुछ महिला शराब तस्कर शहीद एक्सप्रेस ट्रेन में विदेशी शराब के साथ सवार हुई है और वह मुजफ्फरपुर जिले के ढोली स्टेशन पर उतरेगी। 

सूचना मिलते ही उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार पूरी टीम के साथ ढोली स्टेशन पर पहुंच कर घेराबंदी किया और ट्रेन से उतर कर जैसे ही महिला तस्कर ढोली स्टेशन से बाहर निकली। उत्पाद विभाग की टीम ने तीनों महिलाओं के बैग की तलाशी ली। जहां से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ। जिसके बाद टीम ने तीनों महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।  

वहीं मामले को लेकर उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए ढोली स्टेशन के बाहर से तीन महिला शराब तस्कर और एक पुरुष शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें महिला शराब तस्कर ढोली और पुरुष शराब तस्कर समस्तीपुर का रहने वाला है जिनके पास से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को बरामद किया गया है। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट