Bihar Crime - अनजान शहर में सड़क पर भटक रही युवती से मनचलों ने की गलत करने की कोशिश, 112 की बचाई अस्मत
Bihar Crime - घर से बिना बिताए भागी युवती सड़क पर अकेले भटक रही थी, जिसका कुछ मनचलों ने फायदा उठाने की कोशिश की। लेकिन डायल 112 ने उनके मंसूबे नाकाम कर दिए।
Muzffarpur - मुजफ्फरपुर में एक बार फिर शुक्रवार की रात डायल 112 की तत्परता से एक युवती की अस्मत लूटने से बच गई जिसके बाद अब लोगों के द्वारा डायल 112 के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की जा रही है और लोग डायल 112 की टीम को धन्यवाद कर रहे हैं
दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के बैंक रोड की है जहां से गुरुवार की देर रात कुछ राहगीरों के द्वारा डायल 112 की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ युवकों द्वारा सरेआम बैंक रोड में एक युवती से छेड़खानी की कोशिश हो रही है।
वहीं मामले की सूचना मिलते ही तत्काल नगर थाने में कार्यरत डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची वहीं पुलिस को आते देख मौके से सभी युवक फरार हो गए। जिसके बाद डायल 112 की टीम ने युवती को सुरक्षित नगर थाने पर पहुंचाया।
अब मामले को लेकर नगर थाना अध्यक्ष ने बताया है कि देर रात थाना क्षेत्र के बैंक रोड से एक युवती को थाने पर लाया गया है जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही वह मूल रूप से सीतामढ़ी जिले की रहने वाली है मामले की सूचना युवती के परिजनों को दे दिया गया है फिलहाल परिजन के थाने पर पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है परिजन के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी
रिपोर्टर – मणी भूषण शर्मा