Bihar News : जमीनी विवाद से परेशान महिला ने दो बच्चों के साथ नदी में लगाई छलांग, महिला की लोगों ने ब्बचायी जान, बच्चों की तलाश में जुटी SDRF की टीम
Bihar News : बिहार में जमीनी विवाद से परेशान होकर महिला ने अपने दो बच्चों के साथ नदी में छलांग लगा दिया.....जानिये क्या है पूरा मामला
MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के पियर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद से परेशान महिला अपने दो मासूम बेटों के साथ बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगा दी है। इसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया है। वहीं स्थानीय मछुआरों ने तत्परता दिखाते हुए महिला को किसी तरह बचाया। लेकिन महिला के दोनों मासूम बेटे बूढ़ी गंडक नदी के तेज धार में बह गया। अब मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम दोनों मासूम की खोज में जुटी हुई है।
पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के पियर थाना क्षेत्र के बूढ़ी गंडक नदी के ऊपर बने पिलखी पुल का है। जहां आज अचानक पियर थाना क्षेत्र के सिमरी गांव की रहने वाली नीलम देवी अपने दो मासूम बेटों के साथ पुल पर पहुंची और अपने दोनों मासूम बेटों के साथ बूढ़ी गंडक नदी में अचानक छलांग लगा दी। लोगों की नजर पुल से छलांग लगाते जैसे ही उस महिला पर पड़ी। लोगों के बीच हड़कंप मच गया। गनीमत यह रही कि उस समय पुल के नीचे कुछ मछुआरे मछली मारने के लिए बूढी गंडक नदी में घूम रहे थे। वही जैसे ही मछुआरों की नजर गंडक नदी में छलांग लगाए महिला पर पड़ी। वैसे ही मछुआरे आनन फानन में महिला के पास पहुंच महिला को किसी तरह बचा लिया। लेकिन महिला के दोनों मासूम बेटे को नहीं बचाया जा सका और महिला के दोनों मासूम 8 वर्षीय और 6 वर्षीय बेटे गंडक नदी के तेज धार में बह गए।
वही इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद मामले की सूचना पियर थाने की पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को दी गई। मामले की सूचना पर पहुंची पियर थाना की पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने काफी देर तक गंडक नदी के तेजधार में बह गए दोनों मासूम की खोज की। लेकिन दोनों मासूमों का कुछ पता नहीं चल पाया। जिसके बाद अंधेरा होने के कारण एसडीआरएफ की टीम ने अपने अभियान को रोक दिया और पुनः एक बार फिर कल सुबह एसडीआरएफ की टीम दोनों मासूमों की खोज के लिए अभियान चलाएंगी।
वहीं पूरे मामले को लेकर पियर थाना अध्यक्ष ने बताया कि एक महिला जो पियर थाना क्षेत्र के सिमरी गांव का रहने वाली है वह अपने दो मासूम बेटों के साथ है गंडक नदी में छलांग लगा दी है। ऐसी सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद मौके पर पियर थाना की पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और काफी देर तक दोनों मासूम बच्चे की तलाश की। लेकिन दोनों मासूम बच्चों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है । वहीं गंडक नदी में मछली मार रहे मछुआरों ने महिला को बचा लिया है। फिलहाल शाम होने के कारण एसडीआरएफ की टीम ने अपने अभियान को रोक दिया है और एक बार फिर सुबह दोनों मासूम की तलाश में एसडीआरएफ की टीम अभियानशुरूकरेंगी।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट