Bihar Crime : मुजफ्फरपुर में भोजपुरी गाना पर पिस्टल लहराने और फायरिंग करने का वीडियो वायरल, पुलिस मामले की जांच में जुटी

MUZAFFARPUR : जिले में वरीय पुलिस अधिकारियों की तमाम सख्ती और हिदायतों के बावजूद अपराधी बेखौफ नजर आ रहे हैं। कानून व्यवस्था को चुनौती देता हुआ 'तमंचे पर डिस्को' का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो सदर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहाँ एक जन्मदिन की पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग और हथियार प्रदर्शन का खुला खेल देखने को मिला।

वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक निजी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में जश्न का माहौल है। इसी दौरान एक युवक हाथ में पिस्टल लेकर नर्तकी के साथ स्टेज पर डांस कर रहा है। युवक न केवल सरेआम हथियार लहरा रहा है, बल्कि वह डांस के दौरान स्टेज से ही फायरिंग भी करता नजर आ रहा है। इस तरह भीड़भाड़ वाले कार्यक्रम में सरेआम फायरिंग ने स्थानीय लोगों की सुरक्षा और पुलिस के इकबाल पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

सरेआम हथियार प्रदर्शन की इस घटना ने प्रशासन के उन दावों की पोल खोल दी है, जिनमें कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद बताया जाता है। निजी आवास पर आयोजित इस बर्थडे पार्टी में जिस तरह से बेखौफ होकर युवक ने पिस्टल का इस्तेमाल किया, उससे किसी बड़े हादसे की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में भी पुलिस की गश्ती और सूचना तंत्र को लेकर नाराजगी देखी जा रही है।

इस मामले में पुलिस विभाग ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की बात कही है। सिटी एसपी कोटा कुमार किरन ने बताया कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है और इसकी गंभीरता को देखते हुए संबंधित थाना अध्यक्ष को तत्काल जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है और इसमें संलिप्त युवक की पहचान कर जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर दोहराया है कि हर्ष फायरिंग और हथियारों का प्रदर्शन कानूनन अपराध है। सिटी एसपी ने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में कोई और इस तरह की हिमाकत न कर सके। फिलहाल पुलिस वीडियो के आधार पर युवक की तलाश में जुटी है।

मणिभूषण की रिपोर्ट