Bihar News:मुजफ्फरपुर में फिर हथियारबाज़ी का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर खुलेआम दी जा रही धमकी, पुलिस की सख्ती बेअसर
Muzaffarpur: जिले में सोशल मीडिया पर हथियार लहराने का चलन थमने का नाम नहीं ले रहा। ताज़ा मामला एक बार फिर सामने आया है, जिसमें एक युवक हथियार लहराते हुए वीडियो में दिखाई दे रहा है।
Muzaffarpur: जिले में सोशल मीडिया पर हथियार लहराने का चलन थमने का नाम नहीं ले रहा। ताज़ा मामला एक बार फिर सामने आया है, जिसमें एक युवक हथियार लहराते हुए वीडियो में दिखाई दे रहा है। यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
वीडियो में युवक हथियार हाथ में लिए किसी फिल्मी डायलॉग के साथ नजर आ रहा है – “का रे सुने हैं, तोहरा में बड़ा घमंड बा... काहे बात के? तोहरा का अमर हो का?”। इस संवाद के साथ हथियार लहराते हुए युवक किसी को सीधी धमकी देता प्रतीत हो रहा है।
हालांकि News4Nation वीडियो की पुष्टि नहीं करता, लेकिन वायरल क्लिप में हथियार और धमकी की भाषा साफ तौर पर देखी-सुनी जा सकती है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो जजुआर थाना क्षेत्र का है, लेकिन पुलिस की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
मुजफ्फरपुर पुलिस सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वालों के खिलाफ पहले भी कई कार्रवाइयां कर चुकी है, लेकिन युवाओं में इसका कोई असर नहीं दिख रहा। उल्टा अब यह हथियारबाज़ी सोशल मीडिया क्रेज का रूप ले चुकी है, जहां लाइक, व्यूज़ और फॉलोअर्स के लालच में युवा खुलेआम अपराध की ओर कदम बढ़ा रहे हैं।सूत्रों के मुताबिक, वीडियो में दिख रहा युवक पूर्व से भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा हो सकता है, हालांकि पुलिस इसकी तहकीकात में जुटी है।
अब सवाल यह है कि सोशल मीडिया पर हथियार लहराकर पुलिस को चुनौती देने वाले ऐसे युवकों के खिलाफ प्रशासन कितनी तत्परता दिखाता है और क्या ऐसे वीडियो की रील से रिमांड तक की कार्रवाई सुनिश्चित हो पाएगी? पुलिस सूत्रों का कहना है कि वीडियो की जांच कराई जा रही है, और युवक की पहचान व लोकेशन ट्रेस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। दोषी पाए जाने पर आईपीसी और आर्म्स एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा