Bihar Road Accident:फोरलेन पर मौत का मंजर, गलत दिशा में खड़ी स्कूल बस ने 12 ज़िंदगियों को किया घायल, एक ही परिवार के 11 लोग लहूलुहान

Bihar Road Accident: फोरलेन पर गुरुवार की सुबह वह मंजर देखने लायक नहीं, बल्कि रूह कंपा देने वाला था। सड़क के सीने पर मानो खून का फ़र्श बिछ गया हो एक स्कूल बस, वह भी गलत दिशा में खड़ी, और सामने से तेज़ रफ़्तार में आ रही स्कॉर्पियो का सीधा टक्कर…

फोरलेन पर मौत का मंजर- फोटो : reporter

Bihar Road Accident: मुज़फ़्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के मधुबनी फोरलेन पर गुरुवार की सुबह वह मंजर देखने लायक नहीं, बल्कि रूह कंपा देने वाला था। सड़क के सीने पर मानो खून का फ़र्श बिछ गया हो एक स्कूल बस, वह भी गलत दिशा में खड़ी, और सामने से तेज़ रफ़्तार में आ रही स्कॉर्पियो का सीधा टक्कर… नतीजा—चीख-पुकार, अफरा-तफरी और लहूलुहान ज़ख्मी लोग।

स्कार्पियो में सवार कुल 12 लोग इस हादसे का शिकार हुए, जिनमें एक ही परिवार के 11 सदस्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। ड्राइवर की हालत भी नाज़ुक बताई जा रही है। यह पूरा खानदान श्राद्धकर्म के बाद पहलेजा लौट रहा था कि फोरलेन पर खड़ी मौत ने उन्हें आ दबोचा।

टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा पिचक कर कबाड़ बन गया, और अंदर बैठे लोग उसमें फंसकर चीखते रहे। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने जैसे-तैसे दरवाज़े तोड़कर घायलों को बाहर निकाला और उन्हें आनन-फानन में SKMCH भेजा गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है। कई की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्कूल बस ड्राइवर की यह “लापरवाही नहीं, बल्कि खतरनाक आपराधिक लापरवाही” है। फोरलेन पर गलत दिशा में भारी वाहन खड़ा करना किसी वारदात से कम नहीं और उसी का नतीजा है यह खूनखराबा।

प्राथमिक जाँच में पता चला है कि स्कूल बस काफी देर से वहां खड़ी थी और न तो इंडिकेटर था, न चेतावनी चिन्ह यानी सड़क पर मौत को खुला न्यौता।

घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्कूल बस को जब्त कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।हथौड़ी थाना क्षेत्र के कोठिया गांव के रहने वाले इन सभी घायलों की हालत देख कर लोग यही कह रहे हैं कि अगर बस सही दिशा में होती, तो ये हादसा न होता; यह दुर्घटना नहीं, सरेआम सड़क पर रची गई एक खूनी साजिश है।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा