Voter Adhikar Yatra : नालंदा में वोटर अधिकार यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, कई किलोमीटर लंबा लगा जाम, नेताओं ने हाथ हिलाकर लोगों का किया अभिवादन

Voter Adhikar Yatra : वोटर अधिकार यात्रा के दौरान नालंदा में जनसैलाब उमड़ पड़ा. कई जगहों पर लोगों ने राहुल गाँधी ओर तेजस्वी का स्वागत किया.....पढ़िए आगे

नालंदा में वोटर अधिकार यात्रा - फोटो : RAJ

NALANDA : वोटर अधिकार यात्रा के तीसरे दिन मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव का काफिला जैसे ही नालंदा जिले की सीमा में प्रवेश किया। कार्यकर्ताओं का जोश देखने लायक था। सैदपुर गांव के पास हजारों की भीड़ ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत करने को पहले से ही जुटी हुई थी। भारी बारिश के बावजूद कार्यकर्ताओं का उत्साह जरा भी कम नहीं हुआ और दोपहर से ही वे सड़क किनारे नेताओं के इंतजार में खड़े रहे।

नेताओं ने लोगों का किया अभिवादन

काफिला पहुंचने के समय बारिश थम चुकी थी। राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी और भाकपा-माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने वाहन से ही हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। भीड़ के जोश और नारों से पूरा इलाका गूंज उठा।

जाम में पिसे आम लोग

नेताओं के स्वागत में उमड़ी भीड़ के कारण खरांट मोड़ से वारसलीगंज मार्ग तक लंबा जाम लग गया। तीन किलोमीटर लंबे काफिले और हजारों समर्थकों की मौजूदगी ने यातायात व्यवस्था को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। प्रशासन के तमाम प्रयास नाकाफी साबित हुए और आम लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा।

सेल्फी लेने की होड़

इसी बीच कार्यकर्ता अपने नेताओं की एक झलक पाने और सेल्फी लेने के लिए बेकरार नजर आए। राहुल गांधी ने वाहन से बाहर निकले बिना मुस्कुराते हुए समर्थकों का अभिवादन किया और काफिला आगे बरबीघा की ओर रवाना हो गया। पूरा रास्ता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के पोस्टरों व बैनरों से सजा हुआ था, जिससे माहौल चुनावी रंग में डूबा नजर आया।

नालंदा से राज की रिपोर्ट