Bihar Crime : नालंदा में बच्चों के मामूली विवाद में गयी मासूम बच्ची की जान, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
Bihar Crime : नालंदा में बच्चों के मामूली विवाद में मासूम बच्ची की जान चली गयी. इसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है......पढ़िए आगे
NALANDA : जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के डिहरी गांव में खेलकूद के दौरान बच्चों के बीच मामूली विवाद 8 साल की मासूम की जान ले गया। मृतका की पहचान अनिल कुमार की पुत्री मधु कुमारी के रूप में हुई है।
पिता अनिल कुमार ने बताया कि बीते 18 सितंबर को मधु के गांव की अन्य बच्चियों के साथ खेलने को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान पड़ोसी महिला ललिता देवी ने मधु को बेरहमी से पीटा। इसके कारण बच्ची देर रात अचानक बीमार पड़ गई। आनन-फानन में परिजन उसे हरनौत रेफरल अस्पताल लेकर गए। डॉक्टर ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद निजी क्लीनिक में रेफर कर दिया।
परिवार ने बच्ची को निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया, लेकिन आज सुबह इलाज के दौरान मधु की मौत हो गई। डॉक्टर ने प्रारंभिक जांच में बताया कि बच्ची की आंत फटने के कारण उसकी मौत हुई।
हरनौत थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, बिहार शरीफ भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है और आरोपी महिला ललिता देवी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
नालंदा से राज की रिपोर्ट