CM Nitish Pragati Yatra : सीएम नीतीश के गृह जिले में इन गांवों की बदली तस्वीर, 20 फरवरी को होगी मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा, 300 योजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन

CM Nitish Pragati Yatra : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा से नालंदा के इन गांवों की तस्वीर बदल गयी है. 20 फ़रवरी को सीएम नीतीश यहाँ 300 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे...पढ़िए आगे

CM Nitish Pragati Yatra : सीएम नीतीश के गृह जिले में इन गांवों की बदली तस्वीर, 20 फरवरी को होगी मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा, 300 योजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन
गाँव की बदली तस्वीर - फोटो : RAJ

NALANDA : जिले का नानंद और धरहरा गांव, बिंद अब विकास की नई कहानी लिखने को तैयार हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित प्रगति यात्रा के दौरान लगभग 300 विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया जाएगा, जिससे क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा।

मुख्यमंत्री सबसे पहले नानंद गांव जाएंगे। वहां गांव का निरीक्षण करने के बाद नालंदा में मोहनपुर मत्स्य हैचरी, बिहारशरीफ के बड़ी पहाड़ी स्थित हेल्थ फिटनेस पार्क, सबैत पंचायत में अति पिछड़ा वर्ग के आवासीय बालिका विद्यालय, बिंद का खेल मैदान और सोहसराय हॉल्ट के समीप आरओबी जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। इन योजनाओं से शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं को मजबूती मिलेगी।

प्रशासन ने कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं। स्थानीय लोगों में विकास कार्यों को लेकर जबरदस्त उत्साह है। पूरा क्षेत्र मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए दुल्हन की तरह सज-धज कर तैयार हो चुका है। बताते चलें की नालंदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला है।

नालंदा से राज की रिपोर्ट

Editor's Picks