Bihar News : नालंदा में आपसी वर्चस्व को लेकर दो पक्षों के बीच चली ताबड़तोड़ गोलियां, महिला और युवक हुए जख्मी, एक की हालत गंभीर
Bihar News : नालंदा में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के जमकर गोलीबारी हुई. जिसमें एक महिला और एक युवक जख्मी हो गए. वहीँ इस घटना में एक युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है........पढ़िए आगे

NALANDA : जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव में गुरुवार को आपसी वर्चस्व को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि देखते ही देखते बंदूकें गरज उठीं। गोलियों की तड़तड़ाहट से गांव थर्रा उठा, जिसमें एक महिला और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। युवक की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना के संबंध में घायल महिला की बहू संगीता देवी ने बताया कि वीरेश महतो अपने सहयोगियों के साथ गांव के समीप बालू उठाव करने आया था। उसी स्थान पर गांव की एक वृद्ध महिला मवेशी चरा रही थी। जब उसने बालू उठाव का विरोध किया, तो वीरेश महतो के गुर्गों ने सीधे गोली चला दी, जिससे वृद्धा के पैर में गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे संजीत कुमार को भी तीन गोलियां लगीं, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़े। संजीत को स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया।
घायल युवक भोजपुर गांव निवासी अवध किशोर प्रसाद के 38 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार है। उधर, पुलिस जांच में यह बात भी सामने आई है कि दोनों पक्षों के बीच पहले से ही तनाव चल रहा था, और पूर्व में भी गोलीबारी हो चुकी है। मानपुर थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि वीरेश महतो का नदी में मछली पकड़ने का ठेका है। घटना के दिन किसी ने उन्हें सूचना दी कि उनके भाई के साथ मारपीट हुई है। जब वह मौके पर पहुंचे, तो रास्ते में ही किसी ने उन पर भी गोली चला दी, जिससे वे घायल हो गए। सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच में जुटी है।
नालंदा से राज की रिपोर्ट