Bihar News : एक साल पहले हुई थी बीएमपी जवान से शादी, अब पति ने करा दी पत्नी की दूसरी शादी, प्यार की ऐसी कुर्बानी की कहानी कर देगी हैरान

Bihar News : बिहार के नालंदा में एक अनोखी शादी हुई है. यहाँ एक साल पहले जिस लड़की को शादी कर बीएमपी जवान घर लेकर आया था उसे ही किसी और की दुल्हनिया बनाकर विदा करा दिया.

 Nalanda  wife married to her lover
Nalanda wife married to her lover - फोटो : news4nation

Bihar News : नालंदा मूल के एक बीएमपी जवान ने शादी के एक साल बाद अपनी पत्नी की दूसरी शादी एक अन्य युवक से करा दी. हैरान करने वाला यह मामला सोमवार की शाम सामने आया जब शहर के बाबा मणिराम अखाड़ा मंदिर परिसर में बीएमपी जवान पति ने पत्नी की शादी करा दी. इस विवाह के बारे में जानकर अब हर कोई हैरान है. वहीं इस अनोखे विवाह के साक्षी बनने वालों में महिला का पति भी शामिल रहा. 


सिलाव के नानद निवासी नेहा की शादी इमामंज निवासी बीएमपी जवान बिपीन से एक साल पहले हुई थी। शादी के बाद पता चला कि लड़की का पांच साल से प्रेम प्रसंग गिरियक के इशुआ निवासी रिक्की से चल रहा था। विवाहिता इन दिनों खंदकपर इलाके में किराए के मकान में रह रही थी। शादी के बाद भी नेहा अपने प्रेमी से मिलती रही थी. 


नेहा अपने पति को छोड़कर रिक्की के साथ जिंदगी बिताने की जिद पर अड़ी थी। रविवार को बिहारशरीफ के शिवपुरी इलाके से विवाहिता प्रेमी संग भाग रही थी। जहां उसके भाई ने दोनों को पकड़ लिया। लड़की ने बताया कि वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है. उसकी जिद के आगे आख़िरकर परिवारवाले भी बेबस हो गए. वहीं पति ने भी एक ऐसा निर्णय लिया जिससे सब हैरान हो गए. 


नेहा ने बताया कि परिवार वालों ने उसकी पहली शादी भी दबाव में करा दी थी. वह इससे खुश नहीं है. उसके लिए उसका जीवनसाथी तो बस रिक्की ही है. इन तमाम बातों की जानकारी मिलने के बाद नेहा के पहले पति बिपिन ने बड़ा फैसला लिया. चुकी उसकी पत्नी की पसंद कोई और था ऐसे में उसने भी पत्नी की ख़ुशी के लिए उसे छोड़ने का फैसला लिया. परिवार के लोगों की मौजूदगी में बिना किसी विवाद के बिपिन ने अपनी पत्नी नेहा को रिक्की की दुल्हनिया बनाकर उसकी शादी करा दी. पति की मौजूदगी में ही उसकी शादी हुई. प्रेमी से शादी रचाकर वह खुश है।

राज की रिपोर्ट

Editor's Picks